रायपुर: कोरना संक्रमण के खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है. लगातार ये आंकड़ा अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है. ऐसे में बिना जांच के ये जानना बहुत मुश्किल है कि आप कोरोना पॉजिटिव है या नहीं. कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए बाजार में इन दिनों कई तरह के गैजेट्स यानी की उपकरण उपलब्ध है. बॉडी टेंपरेचर, ऑक्सीजन लेवल मापने की मशीन सहित अन्य कई तरह के गैजेट्स बाजार में मौजूद है. इसकी मदद से लोग यह पता लगा सकते हैं कि उनकी बॉडी में कहीं कोरोना संक्रमण के लक्षण तो नहीं है.
इन दिनों लोग मास्क, फेस कवर, हैंड ग्लव्स के साथ-साथ बॉडी टेंपरेचर, ऑक्सीजन लेवल मापने वाली मशीन की खरीदी कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ कंपनियों के द्वारा ऐसी वॉच भी लॉन्च की गई है, जिससे लोग अपना ईसीजी, ब्लड प्रेशर सहित अन्य तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए सबसे जरूरी सैनिटाइजर की भी अलग-अलग तरह की मशीन बाजार में उपलब्ध है. इसकी मदद से पूरा शरीर को सैनिटाइज करने के साथ-साथ पूरे रूम को भी सैनिटाइज किया जा सकता है.
गैजेट्स इस्तेमाल का तरीका
इन गैजेट्स के थोक व्यापारी अमित हरचंदानी का कहना है कि आम दिनों की अपेक्षा इस कोरोना काल में ऐसे गैजेट्स की भरमार है, जिनका इस्तेमाल लोगों के द्वारा किया जा रहा है. पहले ये गैजेट्स वे लोग ही इस्तेमाल करते थे, जो काफी ज्यादा बीमार होत थे, लेकिन अब यह गैजेट्स आम लोग की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है. इसकी वजह से लोग अपनी सुविधा और क्षमता के अनुसार इन गैजेट्स को लेकर घर में रख रहे हैं. इसमें ऑक्सीजन लेवल मापने की मशीन हो या फिर बॉडी का टेंपरेचर मशीन सैनिटाइजर फॉग मशीन से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन मशीन भी बाजार में उपलब्ध है.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ शासन ने अनलॉक 4.0 को लेकर जारी की गाइडलाइन
बड़ी कंपनियां गैजेट्स के निर्माण में जुटी
नरेंद्र ने बताया कि इसके अलावा बाजार में अचानक से स्टीम मशीन की बिक्री में भी तेजी आई है, क्योंकि लोगों का यह भी मानना है कि स्ट्रीम यानी की भाप लेने से भी कोरोना नहीं होता है और यहीं वजह है कि वह स्टीम मशीन की खरीदी कर रहे हैं. कोरोना काल में बड़ी अचानक मांग को देखते हुए के बड़ी कंपनियां इन गैजेट्स के निर्माण में जुट गई है. इस कारण वर्तमान में बाजार में पर्याप्त मात्रा में सभी गैजेट्स और आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, जो कोरोना काल में लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं.
ईसीजी सहित अन्य जांच घर बैठे
डॉक्टर सुमित श्रीवास्तव का कहना है कि इस कोरोना काल में कई गैजेट्स ऐसे हैं जिनकी बिक्री अचानक बढ़ गई है, जिसमें ऑक्सीजन लेवल और बॉडी टेंपरेचर मापने की मशीन प्रमुख है. इसके अलावा इन दिनों बाजार में एक ऐसी घड़ी उपलब्ध है, जिससे लोग ईसीजी सहित अन्य जांच घर बैठे कर सकते हैं. हृदय रोग विशेषज्ञ और एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि अब लोग जागरूक है और वे अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत भी हैं, यहीं वजह है कि बाजार में आधुनिक उपकरण की मांग बढ़ गई है. डॉक्टर सुमित का कहना है कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला हैं कि स्टीम या भाप लेने से कोरोना नहीं होता है, लेकिन यह जरूर है कि जुखाम होने पर स्टीम या भाप लेने से राहत मिलती है.