ETV Bharat / state

आरंग से रायपुर मुख्य सड़क को PWD ने किया बंद, राहगीर हो रहे परेशान - लोक निर्माण विभाग ने बंद किया रोड

आरंग-रायपुर मुख्य सड़क को PWD ने बंद कर दिया है, जिससे राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क बंद होने से राहगीर परेशान
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 12:07 PM IST

रायपुर : आरंग से रायपुर जाने वाली सड़क को PWD विभाग द्वारा निर्माण कार्य के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क बंद होने से राहगीर परेशान

राहगीरों का कहना है कि, 'इस तरह से पूरी सड़क को ही बंद कर देना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है, विभाग ने निर्माण कार्य को लेकर कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया है. साथ ही सड़क बंद करने पर कोई अन्य रास्ता भी नहीं निकाला है, जिससे राहगीर दूसरी ओर जा सके.

वहीं सड़क बंद होने से परेशान लोगों को मंडी के रास्ते आना-जाना पड़ रहा है, लेकिन मंडी कर्मचारियों द्वारा बड़े गेट को बंद कर दिया गया है, जिससे राहगीर छोटे गेट से निकल रहे हैं, लेकिन एक के बाद एक गाड़ियों के निकलने से जाम की स्थिति बन रही है.

रायपुर : आरंग से रायपुर जाने वाली सड़क को PWD विभाग द्वारा निर्माण कार्य के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क बंद होने से राहगीर परेशान

राहगीरों का कहना है कि, 'इस तरह से पूरी सड़क को ही बंद कर देना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है, विभाग ने निर्माण कार्य को लेकर कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया है. साथ ही सड़क बंद करने पर कोई अन्य रास्ता भी नहीं निकाला है, जिससे राहगीर दूसरी ओर जा सके.

वहीं सड़क बंद होने से परेशान लोगों को मंडी के रास्ते आना-जाना पड़ रहा है, लेकिन मंडी कर्मचारियों द्वारा बड़े गेट को बंद कर दिया गया है, जिससे राहगीर छोटे गेट से निकल रहे हैं, लेकिन एक के बाद एक गाड़ियों के निकलने से जाम की स्थिति बन रही है.

Intro: दीपक वर्मा आरंग(रायपुर)
स्लग-राहगीर परेशान
एंकर--रायपुर जिले के आरंग नगर में इंदिरा चौक के समीप ही आरंग से रायपुर मुख्य सड़क जाने वाले सड़क में निर्माण कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरा सड़क ही बन्द कर दिया गया है जिसके चलते सड़क पर वाहनों में आने जाने वालों को चार दिनों से खासा परेशानिया उठाना पड़ रहा है राहगीरों ने बताया कि मुख्य सड़क को निर्माण कार्य को लेकर पूरी तरह विभाग द्वारा बन्द कर दिया गया है पर आने जाने वाले अनजान लोगों को खासा परेशानिया उठाना पड़ रहा है....लोगो को रास्ते मे भटकते भी देखा ... लोगो ने बताया कि सड़क में निर्माण कार्य को लेकर इस तरह पूरा मार्ग ही बन्द कर देना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है साथ ही कोई भी इंगित चिन्ह भी नही लगाया गया है जिससे लोगो को भटकना पड़ रहा है लोग समीप नगर के मंडी के रास्ते से आना जाना कर रहा था पर मंडी कर्मचारियों द्वारा निकासी के लिये बड़े गेट को बंद कर दिया गया जिससे इस रास्ते मे भारी तादात में भीड़ भी देखी जा रही है
: बाइट-01 सुपरवाइजर
बाइट,02,03,04 राहगीरBody: दीपक वर्मा आरंग(रायपुर)
स्लग-राहगीर परेशान
एंकर--रायपुर जिले के आरंग नगर में इंदिरा चौक के समीप ही आरंग से रायपुर मुख्य सड़क जाने वाले सड़क में निर्माण कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरा सड़क ही बन्द कर दिया गया है जिसके चलते सड़क पर वाहनों में आने जाने वालों को चार दिनों से खासा परेशानिया उठाना पड़ रहा है राहगीरों ने बताया कि मुख्य सड़क को निर्माण कार्य को लेकर पूरी तरह विभाग द्वारा बन्द कर दिया गया है पर आने जाने वाले अनजान लोगों को खासा परेशानिया उठाना पड़ रहा है....लोगो को रास्ते मे भटकते भी देखा ... लोगो ने बताया कि सड़क में निर्माण कार्य को लेकर इस तरह पूरा मार्ग ही बन्द कर देना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है साथ ही कोई भी इंगित चिन्ह भी नही लगाया गया है जिससे लोगो को भटकना पड़ रहा है लोग समीप नगर के मंडी के रास्ते से आना जाना कर रहा था पर मंडी कर्मचारियों द्वारा निकासी के लिये बड़े गेट को बंद कर दिया गया जिससे इस रास्ते मे भारी तादात में भीड़ भी देखी जा रही है
: बाइट-01 सुपरवाइजर
बाइट,02,03,04 राहगीरConclusion: दीपक वर्मा आरंग(रायपुर)
स्लग-राहगीर परेशान
एंकर--रायपुर जिले के आरंग नगर में इंदिरा चौक के समीप ही आरंग से रायपुर मुख्य सड़क जाने वाले सड़क में निर्माण कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरा सड़क ही बन्द कर दिया गया है जिसके चलते सड़क पर वाहनों में आने जाने वालों को चार दिनों से खासा परेशानिया उठाना पड़ रहा है राहगीरों ने बताया कि मुख्य सड़क को निर्माण कार्य को लेकर पूरी तरह विभाग द्वारा बन्द कर दिया गया है पर आने जाने वाले अनजान लोगों को खासा परेशानिया उठाना पड़ रहा है....लोगो को रास्ते मे भटकते भी देखा ... लोगो ने बताया कि सड़क में निर्माण कार्य को लेकर इस तरह पूरा मार्ग ही बन्द कर देना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है साथ ही कोई भी इंगित चिन्ह भी नही लगाया गया है जिससे लोगो को भटकना पड़ रहा है लोग समीप नगर के मंडी के रास्ते से आना जाना कर रहा था पर मंडी कर्मचारियों द्वारा निकासी के लिये बड़े गेट को बंद कर दिया गया जिससे इस रास्ते मे भारी तादात में भीड़ भी देखी जा रही है
: बाइट-01 सुपरवाइजर
बाइट,02,03,04 राहगीर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.