रायपुर: रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर अप-लाइन स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग फाटक क्रमांक 442 पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य रात को किया जाना है. जिसके कारण यातायात प्रभावित होगा.
![Railway track repair](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:50_cg-rpr-01-railway-fatak-7208443_09062020113236_0906f_00584_548.png)
रेलवे ने जानकारी दी है कि, यह मरम्मत का काम 10 और 11 जून की रात किया जाएगा. इसकी वजह से रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
रेलवे ने की सहयोग की मांग
रेलवे प्रबंधन ने बताया कि समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है. रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया गया है कि प्रशासन के इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें.