रायपुर: लॉकडाउन खुलने के बाद से ही नवा रायपुर क्षेत्र में स्टंट बाइकर्स और रेस करने वाले कार चालकों का अनावश्यक जमावड़ा हो रहा है. नवा रायपुर क्षेत्र में यातायात कम होने की वजह से युवा बाइक सवार अपने जान को जोखिम में डालते हुए स्टंट कर रहे हैं. कार चालक भी मस्ती में लापरवाही पूर्वक कार चला रहे हैं, जिससे सड़क पर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.
स्टंट बाइकर्स और कार चालकों के संबंध में कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने एसएसपी आरिफ शेख को ट्वीट किया था. साथ ही कार्रवाई की मांग भी की थी. सूचना पर संभावित सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. एसएसपी के निर्देश पर रविवार को रायपुर यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और रायपुर यातायात के उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नवा रायपुर में घेराबंदी की गई.
113 लोगों पर कार्रवाई
पुलिस ने वीआईपी तिराहा से एयरपोर्ट टर्निंग, जैनम भवन, जोरा रोड सहित सेरीखेड़ी ओवर ब्रिज के पास घेराबंदी की थी. यातायात पुलिस की ओर से 8 जगहों पर टीम लगाया गया था, जिन्होंने स्टंट बाइकर्स और तेज रफ्तार कार चलाने वाले 113 लोगों पर कार्रवाई की है. साथ ही जुर्माना भी लिया गया है. यह कार्रवाई रविवार शाम 4 से 7 बजे तक चली है. इस दौरान पुलिस अधिकारियों के शोल्डर पर कैमरा लगाया गया था, ताकि किसी तरह के विवाद होने पर पुलिस उसे रिकॉर्ड कर सके.
पढ़ें: जगदलपुर: युवक की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, घर में घुसकर की थी हत्या
जुर्माना राशि जमा नहीं करने वालों के वाहन को जब्त कर लिया गया है, जिसके प्रकरण के निराकरण के लिए माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक स्टंट बाइकर्स और तेज रफ्तार वाहन चालकों के खिलाफ लगातार आगामी 7 दिनों तक जगह बदल-बदल कर कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के खुलते ही नवा रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स से लेकर कार वाले रेस लगाने लगे हैं.