ETV Bharat / state

रॉन्ग साइड पर गाड़ी ले जाते ही हो जाएगी पंचर

रायपुर में रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए रायपुर यातायात पुलिस ने सड़क पर टायर किलर लगाने का फैसला लिया है.

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 2:10 PM IST

Traffic police ordered tire killer in raipur
ट्रैफिक पुलिस की कवायद

रायपुर: राजधानी रायपुर में रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों कि मुसीबतें बढ़ सकती हैं. यातायात पुलिस ने सड़क पर टायर किलर लगाने की तैयारी कर ली है. टायर किलर बनाने के लिए ऑर्डर भी दे दिया गया है.

रॉन्ग साइड गाड़ी चलाई तो टायर होगा पंचर

रॉन्ग साइड वाहन चलाने के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यातायात पुलिस ने यह फैसला लिया है. टायर किलर लगने के बाद रॉन्ग साइड चलने वालों के वाहन के टायर खराब हो जाएंगे या फिर टायर पंचर हो जाएंगे.

पुलिस ने 3 टायर किलर ब्रेकर का ऑर्डर दिया है. सबसे ज्यादा रॉन्ग साइड चलने वाले तेलीबांधा चौक, अवंति विहार चौक, टर्निंग प्वाइंट चौक पर इसे पहले लगाया जाएगा.

पढ़ें :बिलासपुर पुलिस की सक्रियता देखने ASP ने ली क्लास

क्या है टायर किलर?

परिणाम अच्छा रहा तो अन्य चौक-चौराहों पर भी इसको लगाने की कवायद की जाएगी. टायर किलर एक स्पीड ब्रेकर की तरह ही होता है यह गाड़ी के डायरेक्शन के अनुसार क्रास करेगा. गाड़ी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. टायर किलर के कांटेदार स्प्रिंग झुके रहेंगे, लेकिन रॉन्ग साइड पर चलने वाली गाड़ियों के टायर के लिए उठे हुए रहेंगे.

पढ़ें :राजधानी में निकली 'स्वच्छ रायपुर सुरक्षित रायपुर' रैली

रॉन्ग साइड वाहन चलाने के मामले बढ़े

ट्रैफिक एडिशनल SP एमआर मंडावी ने बताया कि 'लोग रॉन्ग साइड वाहन चलाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है, इससे बचने के लिए ऐसे स्थानों को चिन्हित करके टायर किलर लगाने का फैसला लिया गया है'.

रायपुर: राजधानी रायपुर में रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों कि मुसीबतें बढ़ सकती हैं. यातायात पुलिस ने सड़क पर टायर किलर लगाने की तैयारी कर ली है. टायर किलर बनाने के लिए ऑर्डर भी दे दिया गया है.

रॉन्ग साइड गाड़ी चलाई तो टायर होगा पंचर

रॉन्ग साइड वाहन चलाने के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यातायात पुलिस ने यह फैसला लिया है. टायर किलर लगने के बाद रॉन्ग साइड चलने वालों के वाहन के टायर खराब हो जाएंगे या फिर टायर पंचर हो जाएंगे.

पुलिस ने 3 टायर किलर ब्रेकर का ऑर्डर दिया है. सबसे ज्यादा रॉन्ग साइड चलने वाले तेलीबांधा चौक, अवंति विहार चौक, टर्निंग प्वाइंट चौक पर इसे पहले लगाया जाएगा.

पढ़ें :बिलासपुर पुलिस की सक्रियता देखने ASP ने ली क्लास

क्या है टायर किलर?

परिणाम अच्छा रहा तो अन्य चौक-चौराहों पर भी इसको लगाने की कवायद की जाएगी. टायर किलर एक स्पीड ब्रेकर की तरह ही होता है यह गाड़ी के डायरेक्शन के अनुसार क्रास करेगा. गाड़ी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. टायर किलर के कांटेदार स्प्रिंग झुके रहेंगे, लेकिन रॉन्ग साइड पर चलने वाली गाड़ियों के टायर के लिए उठे हुए रहेंगे.

पढ़ें :राजधानी में निकली 'स्वच्छ रायपुर सुरक्षित रायपुर' रैली

रॉन्ग साइड वाहन चलाने के मामले बढ़े

ट्रैफिक एडिशनल SP एमआर मंडावी ने बताया कि 'लोग रॉन्ग साइड वाहन चलाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है, इससे बचने के लिए ऐसे स्थानों को चिन्हित करके टायर किलर लगाने का फैसला लिया गया है'.

Intro:रायपुर राजधानी में रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों कि मुसीबतें बढ़ सकती है यातायात पुलिस ने टायर किलर लगाने की तैयारी कर ली है और टायर किलर बनाने के लिए ऑर्डर भी दे दिया गया है राजधानी रायपुर के अवंती विहार चौक टर्निंग प्वाइंट तेलीबांधा चौक इन जगहों पर अधिकांश लोग रॉन्ग साइड पर वाहन चलाते हैं जिसको देखते हुए यातायात पुलिस ने निर्णय लिया है कि इन जगहों पर लगाए जाएंगे टायर किलर टायर किलर लगने के बाद रॉन्ग साइड चलने वालों की वाहन के टायर खराब हो जाएंगे या फिर टायर पंचर हो जाएंगे।


Body:रॉन्ग साइड वाहन चलाए जाने पर लगाम कसने में नाकाम रहने के बाद यातायात पुलिस ने टायर किलर लगाने का निर्णय लिया है और इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है 3 टायर किलर ब्रेकर का ऑर्डर भी दे दिया गया है सबसे ज्यादा रॉन्ग साइड चलने वाले तेलीबांधा चौक अवंति विहार चौक टर्निंग प्वाइंट चौक पर इसे पहले लगाया जाएगा


Conclusion:परिणाम अच्छा रहा तो अन्य चौक चौराहों पर भी इसको लगाने की कवायद की जाएगी टायर किलर एक स्पीड ब्रेकर की तरह ही होता है यह गाड़ी के डायरेक्शन के अनुसार क्रास करेगा उसकी गाड़ी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी टायर किलर के कांटेदार स्प्रिंग झुके रहेंगे लेकिन रॉन्ग साइट पर चलने वाली गाड़ियों के टायर के लिए उठे हुए कांटेदार स्प्रिंग से टायर खराब होने और टायर पंचर होने की पूरी संभावना है ट्रैफिक एडिशनल एसपी एमआर मंडावी ने बताया कि लो रॉन्ग साइड वाहन चलाते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है ऐसे स्थानों को चिन्हित करके टायर किलर लगाने का फैसला लिया गया है यदि वाहन चालक रॉन्ग साइड से गाड़ी ले जाने का प्रयास करेगा तो उसकी गाड़ी के टायर डैमेज होने के साथ पंचर भी हो सकती है जिसके बाद वाहन चालक दोबारा रॉन्ग साइट पर गाड़ी चलाने के पहले कई बार सोचेगा


बाइट एमआर मंडावी एडिशनल एसपी ट्रैफिक रायपुर



रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Jan 23, 2020, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.