रायपुरः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस बीच रायपुर जिला प्रशासन ने अगले 72 घंटों तक टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. टोटल लॉकडाउन गुरुवार शाम 5 बजे से 19 अप्रैल की शाम तक रहेगा.
72 घंटे टोटल लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. गुरुवार शाम 5 बजे से ही चौक-चौराहों पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस ने सड़कों को बंद कर दिया है. वहीं उच्चाधिकारी चौक-चौराहों पर जाकर टोटल लॉकडाउन का निरीक्षण कर रहे हैं, जबकि बेवजह घर से बाहर घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है.
एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
रायपुर एडिशनल एसपी अमृता सोरी ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर 72 घंटे यानी रविवार तक टोटल लॉकडाउन किया गया है. केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है कि 20 अप्रैल तक कड़ाई से लॉकडाउन का पालन किया जाए. बेहतर तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस जवान लगे हुए हैं. 20 अप्रैल के बाद कुछ क्षेत्रों में रियायत दी जा सकती है.
बता दें कि इन 72 घंटों के दौरान इमरजेंसी सुविधाएं खुली रहेंगी, जिनमें मेडिकल शॉप, अस्पताल, दूध, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी जैसी आपातकालीन सेवाएं शामिल हैं, बाकी सभी सेवाएं बंद रहेंगी.