ETV Bharat / state

आज राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हो रही बारिश, 24 से 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 12:59 PM IST

आज राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में धमतरी, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा शामिल हैं.

Today it is raining in many districts of chhattisgarh
आज राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हो रही बारिश

रायपुर: प्रदेश में 20 जुलाई से राजधानी समेत दूसरे जिलों में कहीं पर मध्यम और कहीं पर भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है. खेतों में लगाई गई फसल को पानी मिलने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है. गुरुवार को राजधानी रायपुर में सुबह लगभग 2 घंटे तक अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई. उसके बाद भी हल्की बूंदाबांदी होती रही. आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है और हल्की बूंदाबांदी हो रही है.

Today it is raining in many districts of chhattisgarh
राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हो रही बारिश

बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का यलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होनेी संभावना है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी लोगों को सतर्क रहना पड़ेगा. प्रदेश में कई जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

Today it is raining in many districts of chhattisgarh
24 से 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी

इन जिलों में 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट धमतरी, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव के लिए जारी किया है. यहां से लगे हुए जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.

Today it is raining in many districts of chhattisgarh
राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हो रही बारिश

इन जिलों में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर के लिए जारी किया है. यहां से लगे हुए जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.

weather in chhattisgarh
मौसम विभाग, रायपुर

इन जिलों में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के जशपुर, रायगढ़, कोरबा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव के लिए जारी किया है. यहां से लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.

इन जिलों में 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के कांकेर, नारायणपुर और उससे लगे जिले के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अकाशीय बिजली और भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.

बारिश की चेतावनी! छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए जारी हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, रोहतक, अलीगढ़, रांची, बालासोर, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब का क्षेत्र उसके बाद पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे क्षेत्रों में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

राजधानी रायपुर में रुक-रुककर सुबह से हो रही तेज बारिश, तापमान गिरा

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 22 जुलाई तक 425.2 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 807.6 मिमी और राजनांदगांव जिले में सबसे कम 304.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 385.3 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 369.5 मिमी, कोण्डागांव में 418.5 मिमी, कांकेर में 371.1 मिमी, नारायणपुर में 509.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 414.2 और बीजापुर में 515.7 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

1 जून से 22 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
सुकमा807.6 मिमी
सरगुजा328.7 मिमी
सूरजपुर448.2 मिमी
बलरामपुर391.3 मिमी
जशपुर423.8 मिमी
कोरिया371.5 मिमी
रायपुर385.3 मिमी
बलौदाबाजार480.5 मिमी
गरियाबंद415.6 मिमी
महासमुंद394.5 मिमी
धमतरी392.9 मिमी
बिलासपुर426.8 मिमी
मुंगेली307.6 मिमी
रायगढ़349.1 मिमी
जांजगीर चांपा425 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही403.3 मिमी
दुर्ग417.3 मिमी
कबीरधाम344.6 मिमी
राजनांदगांव304.9 मिमी
बालोद323.7 मिमी
बेमेतरा537.2 मिमी
बस्तर369.5 मिमी
कोंडागांव418.5 मिमी
कांकेर371.1 मिमी
नारायणपुर509.3 मिमी
कोरबा627.4 मिमी
बीजापुर515.7 मिमी

रायपुर: प्रदेश में 20 जुलाई से राजधानी समेत दूसरे जिलों में कहीं पर मध्यम और कहीं पर भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है. खेतों में लगाई गई फसल को पानी मिलने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है. गुरुवार को राजधानी रायपुर में सुबह लगभग 2 घंटे तक अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई. उसके बाद भी हल्की बूंदाबांदी होती रही. आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है और हल्की बूंदाबांदी हो रही है.

Today it is raining in many districts of chhattisgarh
राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हो रही बारिश

बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का यलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होनेी संभावना है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी लोगों को सतर्क रहना पड़ेगा. प्रदेश में कई जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

Today it is raining in many districts of chhattisgarh
24 से 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी

इन जिलों में 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट धमतरी, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव के लिए जारी किया है. यहां से लगे हुए जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.

Today it is raining in many districts of chhattisgarh
राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हो रही बारिश

इन जिलों में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर के लिए जारी किया है. यहां से लगे हुए जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.

weather in chhattisgarh
मौसम विभाग, रायपुर

इन जिलों में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग में 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के जशपुर, रायगढ़, कोरबा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव के लिए जारी किया है. यहां से लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है.

इन जिलों में 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के कांकेर, नारायणपुर और उससे लगे जिले के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अकाशीय बिजली और भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.

बारिश की चेतावनी! छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए जारी हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, रोहतक, अलीगढ़, रांची, बालासोर, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब का क्षेत्र उसके बाद पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे क्षेत्रों में स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

राजधानी रायपुर में रुक-रुककर सुबह से हो रही तेज बारिश, तापमान गिरा

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 22 जुलाई तक 425.2 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 807.6 मिमी और राजनांदगांव जिले में सबसे कम 304.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 385.3 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 369.5 मिमी, कोण्डागांव में 418.5 मिमी, कांकेर में 371.1 मिमी, नारायणपुर में 509.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 414.2 और बीजापुर में 515.7 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

1 जून से 22 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
सुकमा807.6 मिमी
सरगुजा328.7 मिमी
सूरजपुर448.2 मिमी
बलरामपुर391.3 मिमी
जशपुर423.8 मिमी
कोरिया371.5 मिमी
रायपुर385.3 मिमी
बलौदाबाजार480.5 मिमी
गरियाबंद415.6 मिमी
महासमुंद394.5 मिमी
धमतरी392.9 मिमी
बिलासपुर426.8 मिमी
मुंगेली307.6 मिमी
रायगढ़349.1 मिमी
जांजगीर चांपा425 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही403.3 मिमी
दुर्ग417.3 मिमी
कबीरधाम344.6 मिमी
राजनांदगांव304.9 मिमी
बालोद323.7 मिमी
बेमेतरा537.2 मिमी
बस्तर369.5 मिमी
कोंडागांव418.5 मिमी
कांकेर371.1 मिमी
नारायणपुर509.3 मिमी
कोरबा627.4 मिमी
बीजापुर515.7 मिमी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.