रायपुर: बजट के बाद सोने चांदी के दाम में तेजी आई. सोने के दाम में 710 रुपए तो चांदी के दाम में गुरुवार को हजार रुपए से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 57090 से बढ़कर 57800 रुपए हो गया है. 1 ग्राम की कीमत 5780 रुपए है. 22 कैरेट सोना भी 52333 रुपए से बढ़कर 52983 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. चांदी के दाम में भी बढ़ाव का क्रम जारी है. एक दिन पहले इसका दाम 68900 रुपए प्रति किलोग्राम था, जो आज 1040 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 69940 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है.
देश के बड़े शहरों में सोने की कीमत: मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट 720 रुपए बढ़ा है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 57110 रुपए से बढ़कर 57830 हो गया है. वहीं 22 कैरेट का रेट 53011 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 57730 रुपए, कोलकाता में 57750 रुपए, चेन्नई में 57990, बेंग्लुरु में 57870, हैदराबाद में 57920, अहमदाबाद में 57900 और पुणे में 57830 रुपए है.
इन शहरों में 22 कैरेट सोने का इतना है दाम: दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 52919 रुपए, कोलकाता में 52938 रुपए, चेन्नई में 53158, बेंग्लुरु में 53048, हैदराबाद में 53093, अहमदाबाद में 53075 और पुणे में 53011 रुपए है.
Today Petrol Diesel Rate in Raipur: जानिए पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें
इस तरह तय की जाती है गहनों की कीमत: गोल्ड ज्वेलरी आमतौर पर 22 कैरेट सोने से बनाया जाता है. इसी के आधार पर गहनों की कीमत भी तय होती है. ज्वेलरी की कीमत सोने के बाजार भाव, सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने के वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत=एक ग्राम सोने की कीमतxसोने के गहने का वजन+जीएसटी+मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम के आधार पर निकाली जाती है. गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) भी चुकाना पड़ती है.
ऐसे जानें सोने चांदी का ताजा रेट: 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड काॅल दें. कुछ ही देर में रेट से जुड़ा एसएमएस आपको मिल जाएगा. इसके अलावा लगातार होने वाले अपडेट्स की जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibja.co भी देख सकते हैं.