रायपुर: बजट के बाद सोने चांदी के दाम में आई तेजी शुक्रवार को थम गई. शनिवार को भी सोने चांदी के दाम में ठहराव दर्ज किया गया. 24 कैरेट सोने का दाम शुक्रवार को प्रति 10 ग्राम 56480 रुपए और चांदी 67710 रुपए प्रति किलो था, जिसमें शनिवार को कोई परिवर्तन नहीं हुआ. 22 कैरेट सोना 51773 रुपए प्रति 10 ग्राम है. एक फरवरी को 24 कैरेट सोने का दाम 57800 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
जानिए बड़े शहरों में ये है सोने की कीमत: मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट में बदलाव नहीं आया है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 56510 रुपए पर बना हुआ है. वहीं 22 कैरेट का रेट 51801 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 56410 रुपए, कोलकाता में 56430 रुपए, चेन्नई में 56670, बेंग्लुरु में 56550, हैदराबाद में 56600, अहमदाबाद में 56580 और पुणे में 56510 रुपए है.
Today Petrol Diesel Rate in Chhattisgarh: जानिए छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें
बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने का ये है दाम: दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 51709 रुपए, कोलकाता में 51728 रुपए, चेन्नई में 51,948, बेंग्लुरु में 51838, हैदराबाद में 51883, अहमदाबाद में 51865 और पुणे में 51801 रुपए है.
इस तरह तय होती है गहनों की कीमत: गोल्ड ज्वेलरी को आमतौर पर 22 कैरेट के सोने से बनाया जाता है, जिसके आधार पर गहनों की कीमत भी तय होती है. ज्वेलरी की कीमत गोल्ड रेट, सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने के वजन और जीएसटी के मुताबिक तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) भी चुकाना पड़ता है.
घर बैठे जानें सोने चांदी का ताजा रेट: 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड काॅल करें. कुछ ही देर में ताजा कीमत से जुड़ा एसएमएस आपको मिल जाएगा. इसके अलावा लगातार होने वाले अपडेट्स की जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibja.co भी विजिट कर सकते हैं.