ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन आने के बाद क्या होगा ? यहां देखिए

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. कोरोना वैक्सीन को रखने की क्या तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने की है ? ETV भारत पर देखिए.

Today Chhattisgarh will get corona vaccine
आज छत्तीसगढ़ को मिलेगी कोरोना वैक्सिन
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 2:00 PM IST

रायपुर: प्रदेश के लिए आज सबसे बड़ी और अच्छी खबर है. आज प्रदेश को कोरोना वैक्सीन मिल गई है. केंद्र की तरफ से प्रदेश को वैक्सीन की पहली खेप भेजी गई. 3 लाख 23 हजार वैक्सीन राज्य के लिए भिजवाई गई है. हवाई मार्ग के जरिए वैक्सीन पहुंची, जहां से उसे स्टेट वैक्सीन सेंटर तक लाया गया.

कोरोना वैक्सीन आने के बाद की तैयारी

वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन तैयार

विभाग ने पहले ही कोल्ड चेन तैयार कर ली है. जहां पर वैक्सीन को नियमित तापमान में रखा जाएगा. वैक्सीन लाने के लिए गाड़ी को पूरी तरह से तैयार किया गया था, फूल मालाओं से उसे सजाया गया था.

शाम तक बाकी जिलों को भेजी जाएगी वैक्सीन

वैक्सीन आने के बाद देर शाम तक बाकी जिलों को वैक्सीन भेजी जाएगी. इसको लेकर भी एक प्रोसेस है जिसका पालन किया जाएगा. वैक्सीन पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगाये जाने है, सभी का नाम पहले से ही रजिस्टर कर लिया गया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोरोना वैक्सीन के 'वेलकम' की तैयारी पूरी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में इन टीकों के वितरण, परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी जिलों में टीकाकरण के लिए मॉक ड्रिल और आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है. पहली खेप में छत्तीसगढ़ को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में निर्मित ‘कोविशील्ड’ के तीन लाख 23 हजार टीके उपलब्ध कराए गए हैं. ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं.

एक राज्य स्तरीय, तीन क्षेत्रीय और 27 जिला स्तरीय कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनाए गए

स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर विमानतल से राज्य वैक्सीन भंडार तक टीकों के परिवहन के लिए इंसुलेटेड वैक्सीन वेन की व्यवस्था की है. इसमें टीकों को अनुकूल तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस तक रखा जाएगा. राज्य वैक्सीन भंडार से इंसुलेटेड वैक्सीन वेन के माध्यम से सभी जिलों में टीके भेजे जाएंगे. इसके लिए एक राज्य स्तरीय, तीन क्षेत्रीय और 27 जिला स्तरीय कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनाए गए हैं.

रायपुर: प्रदेश के लिए आज सबसे बड़ी और अच्छी खबर है. आज प्रदेश को कोरोना वैक्सीन मिल गई है. केंद्र की तरफ से प्रदेश को वैक्सीन की पहली खेप भेजी गई. 3 लाख 23 हजार वैक्सीन राज्य के लिए भिजवाई गई है. हवाई मार्ग के जरिए वैक्सीन पहुंची, जहां से उसे स्टेट वैक्सीन सेंटर तक लाया गया.

कोरोना वैक्सीन आने के बाद की तैयारी

वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन तैयार

विभाग ने पहले ही कोल्ड चेन तैयार कर ली है. जहां पर वैक्सीन को नियमित तापमान में रखा जाएगा. वैक्सीन लाने के लिए गाड़ी को पूरी तरह से तैयार किया गया था, फूल मालाओं से उसे सजाया गया था.

शाम तक बाकी जिलों को भेजी जाएगी वैक्सीन

वैक्सीन आने के बाद देर शाम तक बाकी जिलों को वैक्सीन भेजी जाएगी. इसको लेकर भी एक प्रोसेस है जिसका पालन किया जाएगा. वैक्सीन पहले स्वास्थ्यकर्मियों को लगाये जाने है, सभी का नाम पहले से ही रजिस्टर कर लिया गया है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोरोना वैक्सीन के 'वेलकम' की तैयारी पूरी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में इन टीकों के वितरण, परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी जिलों में टीकाकरण के लिए मॉक ड्रिल और आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है. पहली खेप में छत्तीसगढ़ को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में निर्मित ‘कोविशील्ड’ के तीन लाख 23 हजार टीके उपलब्ध कराए गए हैं. ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं.

एक राज्य स्तरीय, तीन क्षेत्रीय और 27 जिला स्तरीय कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनाए गए

स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर विमानतल से राज्य वैक्सीन भंडार तक टीकों के परिवहन के लिए इंसुलेटेड वैक्सीन वेन की व्यवस्था की है. इसमें टीकों को अनुकूल तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस तक रखा जाएगा. राज्य वैक्सीन भंडार से इंसुलेटेड वैक्सीन वेन के माध्यम से सभी जिलों में टीके भेजे जाएंगे. इसके लिए एक राज्य स्तरीय, तीन क्षेत्रीय और 27 जिला स्तरीय कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनाए गए हैं.

Last Updated : Jan 13, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.