रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में नवनिर्मित एक्सप्रेस वे का एक हिस्सा लोकार्पण से पहले ही धंस गया. एक्सप्रेस वे धंसने की वजह से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में कार में सवार पति-पत्नी को चोटें आई थी. वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांच के आदेश दिए हैं. दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
एक्सप्रेस वे धंसने की घटना को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा कमीशन खोरी के कारण गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कराए गए हैं. इन सभी निर्माण कार्यों की जांच की जा रही है और यही वजह है कि निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को अभी तक पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे भी गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य का एक उदाहरण है.
लोकार्पण की मांग को लेकर पूर्व में भाजपा विधायक ने किया था प्रदर्शन
कांग्रेस सरकार का कहना है कि जब तक एक्सप्रेस वे के निर्माण की जांच नहीं करा ली जाती तब तक ठेकेदारों को इसका भुगतान नहीं किया जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की मांग को लेकर पूर्व में भाजपा विधायक श्रीचंद सुंदरानी द्वारा भी प्रदर्शन किया गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण नहीं किया था.
बता दें कि बीती रात तेलीबांधा स्थित एक्सप्रेस वे से एक कार गुजर रही थी. इसी बीच एक्सप्रेस वे का एक हिस्सा धंस गया जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई इस घटना में कार में सवार पति-पत्नी को चोटें आई हैं.