ETV Bharat / state

रायपुर में चोरों का आतंक: विघानसभा थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी, ठेकेदार के मकान को बनाया निशाना

रायपुर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. यहां शातिर चोरों ने एक सूने मकान को फिर निशाना बनाया है. इस मकान में रहने वाले ठेकेदार राम लखन शर्मा अपने परिवार के साथ शादी समारोह में ग्वालियर गए हुए थे. तभी चोरों ने इनके मकान से करीब 10 लाख रुपये की चोरी की.

Terror of thieves in Raipur
रायपुर में चोरों का आतंक
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 9:04 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 11:25 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में चोरों ने बंद मकान से लाखों का सामान पार कर दिया है. मकान ठेकेदार राम लखन शर्मा का बताया जा रहा है. शर्मा परिवार शादी में शामिल होने ग्वालियर गया था. इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने शर्मा परिवार को दे दी है. विधानसभा पुलिस और साइबर सेल की टीम मौके पर पड़ताल कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि 8 से 10 लाख रुपये की चोरी हुई है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इस आधार पर चोरों की पहचान कर रही है.

रायपुर में चोरों का आतंक
चोरों के पास था हथियार:दरअसल पूरा मामला रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र का है. जहां रहेजा ग्रीन्स में ठेकेदार राम लखन शर्मा का घर है. ठेकेदार शर्मा परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर गया हुआ था. तभी शातिर चोरों ने उनके सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें 4 हथियारबंद आरोपी दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथों में पत्थर भी है. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि मध्यप्रदेश के धार के पत्थर गैंग ने वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.

राजभवन के निज सचिव के घर चोरी मामले में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद


जेवर समेत नगदी की चोरी: विधानसभा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि 'रहेजा ग्रीन्स में रहने वाले ठेकेदार राम लखन शर्मा के घर चोरी की शिकायत पड़ोसियों से मिली. जिसके बाद मौके पर साइबर और पुलिस की टीम पहुंची. घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. फिलहाल ठेकेदार शर्मा ग्वालियर से रायपुर नहीं लौटे हैं. उनके आने के बाद ही कितने की चोरी हुई इसका खुलासा हो पाएगा. फिर भी करीब 8-10 लाख की चोरी की आशंका है. जिसमें जेवर समेत कैश की भी चोरी हुई है.

रायपुर: राजधानी रायपुर में चोरों ने बंद मकान से लाखों का सामान पार कर दिया है. मकान ठेकेदार राम लखन शर्मा का बताया जा रहा है. शर्मा परिवार शादी में शामिल होने ग्वालियर गया था. इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने शर्मा परिवार को दे दी है. विधानसभा पुलिस और साइबर सेल की टीम मौके पर पड़ताल कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि 8 से 10 लाख रुपये की चोरी हुई है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस इस आधार पर चोरों की पहचान कर रही है.

रायपुर में चोरों का आतंक
चोरों के पास था हथियार:दरअसल पूरा मामला रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र का है. जहां रहेजा ग्रीन्स में ठेकेदार राम लखन शर्मा का घर है. ठेकेदार शर्मा परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर गया हुआ था. तभी शातिर चोरों ने उनके सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें 4 हथियारबंद आरोपी दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथों में पत्थर भी है. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि मध्यप्रदेश के धार के पत्थर गैंग ने वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.

राजभवन के निज सचिव के घर चोरी मामले में नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद


जेवर समेत नगदी की चोरी: विधानसभा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि 'रहेजा ग्रीन्स में रहने वाले ठेकेदार राम लखन शर्मा के घर चोरी की शिकायत पड़ोसियों से मिली. जिसके बाद मौके पर साइबर और पुलिस की टीम पहुंची. घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. फिलहाल ठेकेदार शर्मा ग्वालियर से रायपुर नहीं लौटे हैं. उनके आने के बाद ही कितने की चोरी हुई इसका खुलासा हो पाएगा. फिर भी करीब 8-10 लाख की चोरी की आशंका है. जिसमें जेवर समेत कैश की भी चोरी हुई है.

Last Updated : Apr 24, 2022, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.