ETV Bharat / state

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को गिरफ्तार करने गई टीम कोरोना संक्रमित

Suspended IPS GP Singh: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को गिरफ्तार करने दिल्ली गई टीम कोरोना की गिरफ्त में आ गई है. जिसके बाद टीम को वापस दिल्ली से बुला लिया गया है.

Team Corona went to catch suspended IPS GP Singh
जीपी सिंह को गिरफ्तार करने गई टीम कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 10:26 PM IST

रायपुर: कोरोना की तीसरी लहर पूरे विश्व में एक बार फिर तांडव मचा रही है. नेताओं, अफसरों सहित आमजन भी भारी संख्या में कोरोना की गिरफ्त में आ रहे है. इस बीच निलंबित आईपीएस अफसर जीपी सिंह को गिरफ्तार करने दिल्ली गई टीम भी कोरोना की चपेट में आ गई है. कोरोना संक्रमित की खबर ACB/EOW चीफ आरिफ शेख को हुई. तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से टीम को वापस रायपुर बुला लिया है. इस टीम में चार अफसर शामिल थे. फिलहाल सभी रायपुर में होम आइसोलेशन में हैं.

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ : निलंबित IPS जीपी सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार, SC ने खारिज की याचिका

सुप्रीम कोर्ट से जीपी सिंह को लगा था झटका

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने गिरफ्तारी और कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन उनकी याचिका को चीफ जस्टिस ने खारिज कर दिया था. जीपी सिंह को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद ACB/EOW की 4 सदस्यीय टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली रवाना कर दी गई थी. लेकिन जैसे ही टीम के सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की खबर ACB/EOW चीफ को हुई. तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से टीम को वापस बुला लिया.

ACB/EOW दफ्तर में कोरोना विस्फोट

कोरोना अब ACB/EOW के मुख्यालय भी जा पहुंचा है. ACB/EOW के दफ्तर में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां ACB/EOW के करीब दर्जन भर अफसर पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे वहां हड़कंप मचा हुआ है. खबर यह भी है कि ACB/EOW मुख्यालय में कोरोना फैलने के बाद से ही वहां के चीफ आरिफ शेख ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

रायपुर: कोरोना की तीसरी लहर पूरे विश्व में एक बार फिर तांडव मचा रही है. नेताओं, अफसरों सहित आमजन भी भारी संख्या में कोरोना की गिरफ्त में आ रहे है. इस बीच निलंबित आईपीएस अफसर जीपी सिंह को गिरफ्तार करने दिल्ली गई टीम भी कोरोना की चपेट में आ गई है. कोरोना संक्रमित की खबर ACB/EOW चीफ आरिफ शेख को हुई. तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से टीम को वापस रायपुर बुला लिया है. इस टीम में चार अफसर शामिल थे. फिलहाल सभी रायपुर में होम आइसोलेशन में हैं.

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ : निलंबित IPS जीपी सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार, SC ने खारिज की याचिका

सुप्रीम कोर्ट से जीपी सिंह को लगा था झटका

निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने गिरफ्तारी और कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन उनकी याचिका को चीफ जस्टिस ने खारिज कर दिया था. जीपी सिंह को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद ACB/EOW की 4 सदस्यीय टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली रवाना कर दी गई थी. लेकिन जैसे ही टीम के सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की खबर ACB/EOW चीफ को हुई. तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से टीम को वापस बुला लिया.

ACB/EOW दफ्तर में कोरोना विस्फोट

कोरोना अब ACB/EOW के मुख्यालय भी जा पहुंचा है. ACB/EOW के दफ्तर में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां ACB/EOW के करीब दर्जन भर अफसर पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे वहां हड़कंप मचा हुआ है. खबर यह भी है कि ACB/EOW मुख्यालय में कोरोना फैलने के बाद से ही वहां के चीफ आरिफ शेख ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.