रायपुर : आदिवासी नृत्य महोत्सव का निमंत्रण देने के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ओडिशा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की. साथ ही उन्हें आदिवासी नृत्य महोत्सव की जानकारी देते हुए आमंत्रित किया.
![गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-hmonnavinpatnayak-av-7204363_11122019151029_1112f_1576057229_306.jpg)
बता दें कि 27, 28 और 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आमंत्रित किया जा रहा है.