रायपुर : राज्य सरकार ने बजट की तैयारी शुरू कर दी गई है. फरवरी महीने में बजट पेश किया जाना है. इसे लेकर सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं, जहां एक ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी विभागों के मंत्रियों के साथ बैठक कर बजट के लिए चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी अपने विभागों से संबंधित अधिकारियों को बुलाकर उनके साथ बैठक कर बजट के संबंध में जानकारी ले रहे हैं.
इसी कड़ी में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी अपने विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जो राजधानी स्थित उनके निवास पर हुई. इस बैठक में ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों के साथ आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारी के संबंध में विभागवार विस्तृत चर्चा की.
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, सचिव लोक निर्माण सिद्धार्थ कोमल परदेशी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर.के. विज, पर्यटन मंडल की प्रबंध संचालक इफ्फत आरा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.