ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से सफाई कर्मी की मौत, गुस्साए लोगों ने थाने में किया हंगामा

रायपुर में सोमवार को ट्रक की टक्कर से मठपुरैना के रहने वाले एक सफाई कर्मी की मौत हो गई, जिससे गुस्साए लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं लोगों की भीड़ और हंगामे को देखते हुए टिकरापारा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हंगामा कर रहे लोगों को समझाइश देकर वापस घर भेज दिया है, जिसके बाद ही मामला शांत हो सका.

Sweeper dies due to truck collision in raipur
ट्रक की टक्कर से सफाई कर्मी की मौत
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 9:12 PM IST

रायपुर : राजधानी में सोमवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सफाई कर्मचारी की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों और लोगों ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर टिकरापारा थाने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस की समझाइश के बाद ही गुस्साए परिजन और लोग शांत हुए. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर हलधर तारक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.

ट्रक की टक्कर से सफाई कर्मी की मौत

जानकारी के मुताबिक मठपुरैना के स्वीपर कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र सोनी सुबह अपने दो अन्य साथियों के साथ एक बाइक से संतोषी नगर जा रहे थे. तभी सुबह 7 बजे के करीब भिलाई की ओर से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही भूपेंद्र ट्रक के आगे के पहिए के नीचे आ गया, जिसे तुरंत गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं राहगीरों के मुताबिक मृतक के दो अन्य साथी टक्कर लगने के बाद बाइक से उछल कर दूर जा गिरे.

पुलिस ने समझाइश देकर कराया लोगों को शांत

घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है. बता दें कि गुस्साएं लोगों ने थाने के सामने आधे घंटे तक हंगामा किया है. वहीं लोगों की भीड़ और हंगामे को देखते हुए टिकरापारा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हंगामा कर रहे लोगों को समझाइश देकर वापस घर भेज दिया है, जिसके बाद ही मामला शांत हो सका.

पढ़ें: खड़ी ट्रक से जा टकराई सूमो, 4 की मौत 5 घायल

बता दें कि 9 अगस्त को महासमुंद में NH-53 पर एक तेज रफ्तार गाड़ी खड़ी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. हादसे में कार में सवार 5 अन्य लोगों को घायल हालत में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है.

रायपुर : राजधानी में सोमवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार सफाई कर्मचारी की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए परिजनों और लोगों ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर टिकरापारा थाने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस की समझाइश के बाद ही गुस्साए परिजन और लोग शांत हुए. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक ड्राइवर हलधर तारक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.

ट्रक की टक्कर से सफाई कर्मी की मौत

जानकारी के मुताबिक मठपुरैना के स्वीपर कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र सोनी सुबह अपने दो अन्य साथियों के साथ एक बाइक से संतोषी नगर जा रहे थे. तभी सुबह 7 बजे के करीब भिलाई की ओर से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही भूपेंद्र ट्रक के आगे के पहिए के नीचे आ गया, जिसे तुरंत गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं राहगीरों के मुताबिक मृतक के दो अन्य साथी टक्कर लगने के बाद बाइक से उछल कर दूर जा गिरे.

पुलिस ने समझाइश देकर कराया लोगों को शांत

घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है. बता दें कि गुस्साएं लोगों ने थाने के सामने आधे घंटे तक हंगामा किया है. वहीं लोगों की भीड़ और हंगामे को देखते हुए टिकरापारा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हंगामा कर रहे लोगों को समझाइश देकर वापस घर भेज दिया है, जिसके बाद ही मामला शांत हो सका.

पढ़ें: खड़ी ट्रक से जा टकराई सूमो, 4 की मौत 5 घायल

बता दें कि 9 अगस्त को महासमुंद में NH-53 पर एक तेज रफ्तार गाड़ी खड़ी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. हादसे में कार में सवार 5 अन्य लोगों को घायल हालत में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.