रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुपूरक बजट पारित हो गया है. 4341 करोड़ 52 लाख रुपए का अनुपूरक बजट सदन में पारित हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये बजट 6 महीने का लेखा-जोखा है. सीएम बघेल ने कहा कि ये सरकार बुजुर्गों के सपनों को पूरा कर रही है.
अनुपूरक बजट पर बोलते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमने जो फैसले लिए है वो दशकों में नहीं लिए जा सके, विरोध करने वाले ये बताएं कि वो हमारी किस योजना से असहमत हैं. बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 10 दिन के अंदर कर्जमाफ किया.
अनुपूरक बजट पर सीएम की बड़ी बातें-
- कांग्रेस सरकार ने 19 लाख किसानों का 11 हजार करोड़ रुपए माफ किया.
- देश मे सबसे अधिक 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी. 80 लाख 37 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी. 20 हजार करोड़ का भुगतान.
- सरकार ने बिजली बिल हाफ किया.
- तेंदुपत्ता संग्राहक को प्रति मानक बोरा देश में सबसे अधिक 4000 रु दे रहे हैं.
- मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस सरकार कर रही है गौ माता की सेवा.
- जैविक खेती के माध्यम से राज्य समृद्ध होगा.
- विपक्ष ने उठाए थे ये सवाल-
- विपक्ष की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चर्चा शुरू की. रमन सिंह ने कहा कि इसमें कुछ ऐसे प्रावधान हैं, जो पिछले बजट में भी रखे गए थे. सिंह ने कहा कि पिछले बजट में जो प्रावधान रखे गए थे, उन्हें फिर इस बजट में जोड़ दिया गया है.
रमन सिंह ने क्या कहा-
- पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि इसमें धान का बोनस, कर्जमाफी, चना वितरण और नमक वितरण जैसे प्रावधानों को शामिल नहीं किया गया है.
- रमन सिंह ने कहा कि आने वाले वक्त में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की स्थिति क्या होने वाली है, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है. सिंह ने कहा कि बजट देखकर लगता है विकास रुक जाएगा और प्रदेश 15 साल पीछे चला जाएगा.
- रमन सिंह ने कहा कि इन्फ्रॉस्ट्रक्चर की दिशा में ध्यान नहीं दिया गया है. पिछले 15 साल 32 हजार 8 सौ करोड़ का लोन लिया गया. लेकिन सरकार ने पिछले 7 महीने में 11 हजार 3 सौ करोड़ का लोन ले लिया. अनुपूरक बजट के बाद ये राशि 15 हजार करोड़ की हो जाएगी.
- रमन सिंह ने कहा कि सरकार ने 10 दिन के अंदर कर्जमाफी की बात कही थी लेकिन 7 महीने बीत गए अभी पूरी तरह कर्जमाफी नहीं हुई है.