रायपुर: ज्योतिष गणना के मुताबिक ग्रहों के महाराज सूर्य देवता हर महीने राशि परिवर्तन करते रहते हैं. सूर्य देवता के राशि बदलने से जातकों के जीवन पर अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष के मुताबिक 2023 में 16 दिसंबर को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर सूर्य का धनु राशि में प्रवेश होने जा रहा है. सूर्य को ऊर्जा, शक्ति, धर्म, बुद्धि और सौभाग्य का वाहक माना जाता है. सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने का बाकि राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा बता रहे हैं पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी.
मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का धनु राशि में प्रवेश लकी साबित होने वाला है. संतान संपत्ति और व्यवसाय को लेकर सफलता के रास्ते बनेंगे, आपका किया गया प्रयास सफल होगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों को भूमि, वाहन, मकान को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. माता के स्वास्थ्य और पारिवारिक चिंता को लेकर तनाव हो सकता है. सूर्य मंत्र का जाप करने से वृषभ राशि वाले जातकों को फायदा मिलेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातक रिश्तों को लेकर बहुत ज्यादा फोकस करेंगे. शादीशुदा और वैवाहिक जीवन और मधुर होगा. 16 दिसंबर से 16 जनवरी तक का समय कूल टाइम होता है, जिसमें लोग पुराने वर्ष की विदाई और नए साल का स्वागत करते हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों को संपत्ति विवाद पर तनाव महसूस हो सकता है. कर्क राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ी चिंता रह सकती है. अपने स्वास्थ्य और सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. ऋण, रोग, व्याधि शत्रुता बढ़ने की संभावना है.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए बहुत अच्छा समय रहेगा. संतान को लेकर आपकी चिंता रहेगी, परिस्थितियों के हिसाब से समस्याओं का समाधान भी निकलता चला जाएगा. कुल मिलाकर आपका वक्त अच्छा बीतने वाला है.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के जीवन में कुछ बड़े परिवर्तन होने की संभावना है. भाग दौड़ से स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. मां के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी खड़ी हो सकती है. वाहन और मकान के मेंटेनेंस को लेकर चिंता रहेगी. कुल मिलाकर समय आपके अनूकूल रहेगा.
तुला राशि: नए काम की शुरुआत हो सकती है. आपका मोरल काफी अच्छा रहने वाला है. तुला राशि वाले जातक इस महीने में अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं. तुला राशि वाले जातक को ज्यादा बेहतर करने के लिए आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को राजसत्ता से संपत्ति मिल सकती है, अच्छे फायदे मिल सकते हैं. मंत्रियों के साथ संबंध भी काफी अच्छे हो सकते हैं.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों को ढेर सारे अवसर मिलेंगे. धनु राशि वाले जातकों को नौकरी और आध्यात्मिक उपक्रमों के अवसर ज्यादा मिलेंगे. सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सूर्य के मंत्रों का जाप करने से लाभ होगा.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए राजयोग होगा. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो अच्छा प्रॉफिट भी हासिल कर सकते हैं.
कुंभ राशि: कुंभ राशि में सूर्य सप्तमेश होकर 11 वें स्थान में है. लाइफ पार्टनर के साथ कुछ अच्छी पार्टनरशिप बन सकती है, जिससे काफी अच्छा प्रॉफिट हो सकता है. कुंभ राशि वाले जातक अपने लाइफ पार्टनर के साथ अपने बिजनेस और यात्रा को प्लान कर सकते हैं.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को ऋण, रोग, व्याधि, शत्रुता बढ़ती नजर आ रही है. मीन राशि वाले जातक अपने काम को लोन लेकर आगे बढ़ा सकते हैं. मीन राशि वाले जातकों के लिए समय फायदेमंद रहेगा.
उच्च ग्रह जातकों को क्यों नहीं देते फल,जानिए क्या है कारण ? |
शुक्र का राशि परिवर्तन: शुक्र ग्रह की चाल का आपकी राशि में क्या पड़ेगा असर, इन जातकों की बदलेगी किस्मत ! |