ETV Bharat / state

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय: घर से परीक्षा देने वाले छात्र भी हुए फेल - असाइनमेंट का मूल्यांकन

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षाओं में घर से परीक्षा देना वाले छात्र भी फेल हो रहे हैं. घर से उत्तर लिखकर जमा करने के बाद भी छात्रों के फेल होने की मुख्य वजह परीक्षा के परिणामों का भी औसत वर्तमान परीक्षा में जोड़ा जाना माना जा रहा है. पिछली कक्षा में जो छात्र फेल हुए थे या अनुपस्थित रहे थे. उसका असर भी मौजूदा सत्र की परीक्षाओं के नतीजों पर भी दिख रहा है.

रविवि के परीक्षा परिणाम
रविवि के परीक्षा परिणाम
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 3:24 PM IST

रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. अधिकतर विषयों में 100 फीसदी परीक्षा परिणाम रहे हैं. हालांकि यह पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी, क्योंकि परीक्षा बच्चों ने घर से ही दी है. इसमें भी कुछ परीक्षाएं ली ही नहीं गई हैं.

इस सबके बीच कुछ चौंकाने वाले भी नतीजे आये हैं, जिसमें कई छात्र फेल भी हो गए हैं. हालांकि फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम है. घर से उत्तर लिखकर जमा करने के बाद भी छात्रों के फेल होने की मुख्य वजह परीक्षा के परिणामों का भी औसत वर्तमान परीक्षा में जोड़ा जाना माना जा रहा है. पिछली कक्षा में जो छात्र फेल हुए थे या अनुपस्थित रहे थे. उसका असर भी मौजूदा सत्र की परीक्षाओं के नतीजों पर भी दिख रहा है.इसके उलट जिन छात्रों के नतीजे पिछली परीक्षाओं में बेहतर थे, उन्हें वर्तमान परीक्षाओं में लाभ मिला है.

अंतिम वर्ष तथा अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर अन्य कक्षाओं के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. अंतिम वर्ष की सेमेस्टर की परीक्षाएं पूर्ण होते ही इनके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. अंतिम सेमेस्टर तथा अंतिम वर्ष के परिणाम तैयार करते वक्त वर्तमान परीक्षा में प्राप्त अंक और पिछली कक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के औसत को जोड़ा जाएगा. पिछली कक्षाओं में नतीजों का 50 फीसदी और वर्तमान परीक्षा का 50 फीसदी वेटेज रहेगा.

इसी तरह से अंतिम समय स्तर और अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य कक्षाओं के लिए फार्मूला तैयार किया गया है. क्योंकि इन कक्षाओं की परीक्षाएं नहीं हुई है. इसलिए इस वर्ष छात्रों को दिए गए असाइनमेंट के मूल्यांकन के बाद प्राप्त आंतरिक अंक और 50 कक्षाओं के परिणामों के आधार पर मौजूदा सत्र के नतीजे तैयार किए जाएंगे. क्योंकि छात्रों के द्वारा घर से ही उत्तर लिखकर केंद्र में जमा किए जाने हैं. इसलिए उनके जवाब में त्रुटि होने की संभावना नहीं है.

रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. अधिकतर विषयों में 100 फीसदी परीक्षा परिणाम रहे हैं. हालांकि यह पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी, क्योंकि परीक्षा बच्चों ने घर से ही दी है. इसमें भी कुछ परीक्षाएं ली ही नहीं गई हैं.

इस सबके बीच कुछ चौंकाने वाले भी नतीजे आये हैं, जिसमें कई छात्र फेल भी हो गए हैं. हालांकि फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम है. घर से उत्तर लिखकर जमा करने के बाद भी छात्रों के फेल होने की मुख्य वजह परीक्षा के परिणामों का भी औसत वर्तमान परीक्षा में जोड़ा जाना माना जा रहा है. पिछली कक्षा में जो छात्र फेल हुए थे या अनुपस्थित रहे थे. उसका असर भी मौजूदा सत्र की परीक्षाओं के नतीजों पर भी दिख रहा है.इसके उलट जिन छात्रों के नतीजे पिछली परीक्षाओं में बेहतर थे, उन्हें वर्तमान परीक्षाओं में लाभ मिला है.

अंतिम वर्ष तथा अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर अन्य कक्षाओं के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. अंतिम वर्ष की सेमेस्टर की परीक्षाएं पूर्ण होते ही इनके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. अंतिम सेमेस्टर तथा अंतिम वर्ष के परिणाम तैयार करते वक्त वर्तमान परीक्षा में प्राप्त अंक और पिछली कक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के औसत को जोड़ा जाएगा. पिछली कक्षाओं में नतीजों का 50 फीसदी और वर्तमान परीक्षा का 50 फीसदी वेटेज रहेगा.

इसी तरह से अंतिम समय स्तर और अंतिम वर्ष को छोड़कर अन्य कक्षाओं के लिए फार्मूला तैयार किया गया है. क्योंकि इन कक्षाओं की परीक्षाएं नहीं हुई है. इसलिए इस वर्ष छात्रों को दिए गए असाइनमेंट के मूल्यांकन के बाद प्राप्त आंतरिक अंक और 50 कक्षाओं के परिणामों के आधार पर मौजूदा सत्र के नतीजे तैयार किए जाएंगे. क्योंकि छात्रों के द्वारा घर से ही उत्तर लिखकर केंद्र में जमा किए जाने हैं. इसलिए उनके जवाब में त्रुटि होने की संभावना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.