रायपुर: छत्तीसगढ़ के परीक्षार्थियों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय का घेराव किया. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के छात्रों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने का आदेश जारी किया है. इससे प्रदेशभर के परीक्षार्थी आक्रोशित हैं.
छात्रों का कहना है कि उन्हें पहले प्रमोशन दे दिया गया था, इसके बाद कुछ महीने उनका सेकंड ईयर का ऑनलाइन क्लास भी लिया गया, लेकिन अब समय सारणी जारी किया गया है कि परीक्षा देनी पड़ेगी. छात्रों का कहना है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. सभी को जनरल प्रमोशन दिया गया है तो उनको भी जनरल प्रमोशन देना चाहिए या फिर असाइनमेंट मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिया जाना चाहिए.
पढ़ें: जगदलपुर: डीएलएड के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, जनरल प्रमोशन की मांग
जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर ज्ञापन
छात्रों ने कहा है कि सबके लिए अलग-अलग पद्धति से परीक्षा क्यों ली जा रही है. जिस तरह से फस्ट ईयर के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है. ऐसे ही उन्हें भी जनरल प्रमोशन दिया जाए. परीक्षार्थियों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का घेराव करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें परीक्षार्थियों ने मेंशन किया है कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षा लेने पर प्रदेश भर के 6 हजार परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार करेंगे.