ETV Bharat / state

रायपुर NIT का छात्र बनेगा Wipro का एमडी - अजीम प्रेमजी

देश की जानी मानी आईटी कंपनी विप्रो के होने वाले एमडी आबिद अली नीमचवाला रायपुर एनआईटी के छात्र रहे हैं.W

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 11:27 PM IST

रायपुर: देश की जानी मानी आईटी कंपनी विप्रो में कुछ ही समय ने बड़ा बदलाव होने जा रहा है. कम्पनी के चेयरमैन अजीम प्रेमजी विप्रो की जिम्मेदारी से मुक्त होने वाले है. अजीम प्रेमजी की जगह उनके बेटे रिशद प्रेमजी को विप्रो के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

एनआईटी रायपुर का छात्र बनेगा विप्रो का एमडी


रायपुर एनआईटी के रहे हैं छात्र
कंपनी के सीईओ आबिद अली नीमचवाला को एमडी बनने का भी ऐलान किया गया है. कॉर्पोरेट जगत में इस ऐलान के बाद काफी हलचल देखी जा रही है. देश के सबसे बड़े दानदाता ग्रुप के रूप जाने जाने वाले विप्रो के एमडी पद पर काबिज हो रहे आबिद अली नीमचवाला का रायपुर से खास नाता है. नीमचवाला रायपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र रहे हैं.


एनआईटी के छात्रों में खुशी की लहर
उन्होंने 1990 में एनआईटी (तब जीईसी) से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेली कम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग बीई की डिग्री हासिल की हैं. उनके साथ जीईसी में पढ़े छात्रों में नीमचवाला की इस उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर है.


एलुमिनी के पदाधिकारी हैं उत्साहित
एनआईटी एलुमिनी के पदाधिकारियों की माने तो नीमचवाला रायपुर से बेहद लगाव है. उनके इस उपलब्धि से ना केवल उनके साथ के छात्र बल्कि पूरे इंजीनियर कॉलेज और प्रदेश के आईटी सेक्टर में काम कर रहे छात्रों में बेहद उत्साह है.


सीईओ की संभाल रहे जिम्मेदारी
8 दिसंबर 1967 में जन्मे आबिद अली नीमचवाला मूल रूप से मध्यप्रदेश के नीमच के रहने वाले हैं. इसके कारण ही वे अपने नाम के पीछे नीमचवाला शब्द लगाते है. NIT से बीई की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने IIT बॉम्बे से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. 1 फरवरी 2016 से वे विप्रो में सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.


छत्तीसगढ़ के इंजीनियरों को फायदा की उम्मीद
किसी भी इंसान के लिए उसके कॉलेज के दौरान का समय सबसे यादगार होता है और नीमचवाला के कॉलेज के शुरुआती दिन रायपुर में ही गुजरे हैं. इसकी वजह से न केवल NIT कैंपस, बल्कि पूरे रायपुर के गलियारों से उनका बेहद खास नाता रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि उनके इस रिश्ते से छत्तीसगढ़ के इंजीनियरों को आने वाले समय मे फायदा मिलेगा.

रायपुर: देश की जानी मानी आईटी कंपनी विप्रो में कुछ ही समय ने बड़ा बदलाव होने जा रहा है. कम्पनी के चेयरमैन अजीम प्रेमजी विप्रो की जिम्मेदारी से मुक्त होने वाले है. अजीम प्रेमजी की जगह उनके बेटे रिशद प्रेमजी को विप्रो के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

एनआईटी रायपुर का छात्र बनेगा विप्रो का एमडी


रायपुर एनआईटी के रहे हैं छात्र
कंपनी के सीईओ आबिद अली नीमचवाला को एमडी बनने का भी ऐलान किया गया है. कॉर्पोरेट जगत में इस ऐलान के बाद काफी हलचल देखी जा रही है. देश के सबसे बड़े दानदाता ग्रुप के रूप जाने जाने वाले विप्रो के एमडी पद पर काबिज हो रहे आबिद अली नीमचवाला का रायपुर से खास नाता है. नीमचवाला रायपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र रहे हैं.


एनआईटी के छात्रों में खुशी की लहर
उन्होंने 1990 में एनआईटी (तब जीईसी) से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेली कम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग बीई की डिग्री हासिल की हैं. उनके साथ जीईसी में पढ़े छात्रों में नीमचवाला की इस उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर है.


एलुमिनी के पदाधिकारी हैं उत्साहित
एनआईटी एलुमिनी के पदाधिकारियों की माने तो नीमचवाला रायपुर से बेहद लगाव है. उनके इस उपलब्धि से ना केवल उनके साथ के छात्र बल्कि पूरे इंजीनियर कॉलेज और प्रदेश के आईटी सेक्टर में काम कर रहे छात्रों में बेहद उत्साह है.


सीईओ की संभाल रहे जिम्मेदारी
8 दिसंबर 1967 में जन्मे आबिद अली नीमचवाला मूल रूप से मध्यप्रदेश के नीमच के रहने वाले हैं. इसके कारण ही वे अपने नाम के पीछे नीमचवाला शब्द लगाते है. NIT से बीई की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने IIT बॉम्बे से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. 1 फरवरी 2016 से वे विप्रो में सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.


छत्तीसगढ़ के इंजीनियरों को फायदा की उम्मीद
किसी भी इंसान के लिए उसके कॉलेज के दौरान का समय सबसे यादगार होता है और नीमचवाला के कॉलेज के शुरुआती दिन रायपुर में ही गुजरे हैं. इसकी वजह से न केवल NIT कैंपस, बल्कि पूरे रायपुर के गलियारों से उनका बेहद खास नाता रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है कि उनके इस रिश्ते से छत्तीसगढ़ के इंजीनियरों को आने वाले समय मे फायदा मिलेगा.

Intro:0806 RPR ABID ALI NIMACHWALA ON NIT SPL


रायपुर एनआईटी (तब जीईसी) का छात्र रहे आबिद अली नीमचवाला सम्भालेंगे एमदी का पद।

रायपुर। देश की जाने माने आईटी कंपनी विप्रो में कुछ ही समय ने बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जहाँ कम्पनी के चेयरमैन अजीम प्रेमजी विप्रो से जिम्मेदारी से मुक्त हिने हुए अपने बेटे रिशद प्रेमजी को विप्रो का चेयरमैन बनाया जा रहा है। वही कम्पनी के सीईओ आबिद अली नीमचवाला को एमडी बनने की घोषणा की गई है। कारपोरेट जगत में इस ऐलान के बाद काफी हलचल देखी जा रही है। देश के सबसे बड़े दानदाता ग्रुप के रूप जाने वाले वाले विप्रो ग्रुप के एमडी पड़ पर काबिज हो रहे आबिदअली नीमचवाला का रायपुर से खास नाता है। नीमचवाला की यादें रायपुर से जुड़ी हुई है।Body: वे यहां नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र रहे है। 1990 में एनआईटी (तब जीईसी) से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेली कम्युनिकेशन में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग बीई की डिग्री हासिल की है। उनके साथ जीईसी में पढ़े छात्रों में नीमचवाला की इस उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर है। एनआईटी एलुमिनी के पदाधिकारियों की माने तो नीमचवाला रायपुर से बेहद लगाव है। उनके इस उपलब्धि से ना केवल उनके साथ के छात्र बल्कि पूरे इंजीनियर कॉलेज और प्रदेश के आईटी सेक्टर में काम कर रहे छात्रों में बेहद उत्साह है।

बाईट- मनीष चांडक, सचिव, एनआईटी एलुमिनी

8 दिसम्बर 1967 में जन्मे आबिदअली नीमचवाला मूल रूप ससे मध्यप्रदेश के नीमच के रहने वाले है।इसके कारण ही वे अपने नाम के पीछे नीमचवाला शब्द लगाते है। एनआईटी से बीई की डिग्री हासिल करने के बाद वे आईआईटी बॉम्बे से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली। 1 फरवरी 2016 से वे विप्रो में सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे है, अब अजीम प्रेमजी और विप्रो में बदलाव के बाद नीमचवाला को एमडी पद पर ताजपोशी की जा रही है।

बाईट- मनीष चांडक, सचिव, एनआईटी एलुमिनी

किसी भी इंसान के लिए उसके कॉलेज के दौरान का समय सबसे यादगार समय होता है। और नीमचवाला के लिए ये बैचलर डिग्री लेने का समय रायपुर में ही गुजरा है। इसके चलते न केवल पूरे एनआईटी कैप्मस बल्कि पूरे रायपुर के गलियारों से उनका बेहद खास नाता रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि उनके इस रिश्ते से छत्तीसगढ़ के इंजीनियरों को आने वाले समय मे बेहद फायदा मिलेगा।

पीटीसी

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.