रायपुर: राजधानी रायपुर में दशहरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर राजधानी में पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिससे रावण दहन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो.
रायपुर में 6 जगहों पर रावण दहन किया जाता है. जिसमें डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, रावण भाटा मैदान, भाटागांव, बीटीआई मैदान, शंकर नगर, दशहरा मैदान रोहणीपुरम, चौबे सप्रे शाला मैदान शामिल है. रावण दहन के दौरान यहां काफी भीड़ भी रहती है. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ें : जानिए, यहां दशहरे पर क्यों नहीं होता रावण दहन ?
रावण दहन के इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. राजधानी रायपुर में रावण दहन का सबसे बड़ा आयोजन डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में आयोजित किया जाता है. जहां रावण दहन के इस कार्यक्रम में लगभग एक लाख दर्शक शामिल होते हैं. इसके लिए मुख्य समारोह स्थल पर पुलिस ने इनर सर्कल और आउटर सर्कल के लिए अलग-अलग व्यवस्था की है.