ETV Bharat / state

दुष्कर्म की घटना पर राजनीति दुखद : सरोज पांडेय - रायपुर न्यूज

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि ऐसे विषयों पर राजनीति ना हो.महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाओं के बाद भी राजनीति होने से पीड़िता और उनके परिजनों को यातनाएं झेलनी पड़ती है.

rajya sabha mp saroj pandey
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 8:20 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत देश भर में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा है कि इन विषयों पर राजनीति ना हो. घटनाएं किसी राज्य की हो, किसी वर्ग की हो, किसी समाज की हो, ऐसे विषयों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. ऐसे विषयों पर बार-बार राजनीति होती है, यह समाज के लिए पीड़ादायक है. सरोज पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर एडवाइजरी जारी की है. केंद्रीय मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि बलात्कार की घटनाओं पर तुरंत FIR दर्ज किया जाएगा. थाना कोई भी हो, क्षेत्राधिकार के बाहर होने की दलील देकर इसे खारिज नहीं किया जा सकता. उन्हें FIR करनी होगी. भाजपा का मत है कि ऐसे विषयों पर राजनीति समाज के लिए पीड़ादायक है.

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय

सरोज पांडेय ने आगे कहा कि रेप केस में किसी भी थाने में जाकर FIR दर्ज करवाई जा सकती है. पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर नहीं करने वाले अधिकारी को भी दंडित किया जाएगा. ऐसा प्रावधान पहले नहीं था. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के बाद लंबे समय तक जांच चलती रहती है. केंद्र सरकार ने इस एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा है कि बलात्कार की घटना की जांच 2 महीने में पूरी होगी. FIR दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर मेडिकल परीक्षण करना अनिवार्य किया गया है. मेडिकल जांच में देरी की वजह से फॉरेंसिक सबूत नष्ट हो जाते हैं.

पढ़ें-बलरामपुर: 5 साल की मासूम से 14 साल के लड़के ने किया रेप, 13 दिन के अंदर तीसरी घटना

'अक्सर केस दबा दिए जाते हैं'

कोंडागांव में हुए गैंगरेप केस में टीआई ने आरोपियों से 10 हजार रुपए लेकर दबाने की कोशिश की थी. आरोपों पर सरोज पांडे ने कहा कि न्याय मांगने पर जब पीड़िता जाती है, तब कई तरह की यातनाओं से गुजरना पड़ता है. खासकर जब सामने यदि कोई बाहुबली या दमदार लोग हो. अक्सर केस दबा दिए जाते हैं. यही वजह है कि केंद्र ने एडवाइजरी जारी की है. महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाओं पर राजनीति होती है, यह बेहद दुखद है. महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाओं के बाद भी राजनीति होने से पीड़िता और उनके परिजनों को यातनाएं झेलनी पड़ती है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत देश भर में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा है कि इन विषयों पर राजनीति ना हो. घटनाएं किसी राज्य की हो, किसी वर्ग की हो, किसी समाज की हो, ऐसे विषयों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. ऐसे विषयों पर बार-बार राजनीति होती है, यह समाज के लिए पीड़ादायक है. सरोज पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर एडवाइजरी जारी की है. केंद्रीय मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि बलात्कार की घटनाओं पर तुरंत FIR दर्ज किया जाएगा. थाना कोई भी हो, क्षेत्राधिकार के बाहर होने की दलील देकर इसे खारिज नहीं किया जा सकता. उन्हें FIR करनी होगी. भाजपा का मत है कि ऐसे विषयों पर राजनीति समाज के लिए पीड़ादायक है.

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय

सरोज पांडेय ने आगे कहा कि रेप केस में किसी भी थाने में जाकर FIR दर्ज करवाई जा सकती है. पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर नहीं करने वाले अधिकारी को भी दंडित किया जाएगा. ऐसा प्रावधान पहले नहीं था. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के बाद लंबे समय तक जांच चलती रहती है. केंद्र सरकार ने इस एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा है कि बलात्कार की घटना की जांच 2 महीने में पूरी होगी. FIR दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर मेडिकल परीक्षण करना अनिवार्य किया गया है. मेडिकल जांच में देरी की वजह से फॉरेंसिक सबूत नष्ट हो जाते हैं.

पढ़ें-बलरामपुर: 5 साल की मासूम से 14 साल के लड़के ने किया रेप, 13 दिन के अंदर तीसरी घटना

'अक्सर केस दबा दिए जाते हैं'

कोंडागांव में हुए गैंगरेप केस में टीआई ने आरोपियों से 10 हजार रुपए लेकर दबाने की कोशिश की थी. आरोपों पर सरोज पांडे ने कहा कि न्याय मांगने पर जब पीड़िता जाती है, तब कई तरह की यातनाओं से गुजरना पड़ता है. खासकर जब सामने यदि कोई बाहुबली या दमदार लोग हो. अक्सर केस दबा दिए जाते हैं. यही वजह है कि केंद्र ने एडवाइजरी जारी की है. महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाओं पर राजनीति होती है, यह बेहद दुखद है. महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाओं के बाद भी राजनीति होने से पीड़िता और उनके परिजनों को यातनाएं झेलनी पड़ती है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.