रायपुर : राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक लगातार हत्या की वारदात सामने आ रही है. शहर के डंगनिया इलाके में भी चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, नाबालिग से प्रेम संबंध के कारण युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
डंगनिया के संन्यासी पारा में चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं खमतराई पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी कोच्ची और साईं के बीच नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध को लेकर विवाद शुरू हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि कोच्ची ने साईं की हत्या कर दी.
पढ़ें : रायपुर: बस स्टैंड में खुलेआम 2 पक्षों में हुई चाकूबाजी, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार
शहर में चाकूबाजी की दो वारदातें
वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी कोच्ची को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच पहले भी विवाद हुआ था. वहीं अब आरोपी ने चाकू मारकर साईं की हत्या कर दी. शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. राजधानी में चाकूबाजी की घटना आम हो गई है. बीती रात डंगनिया तालाब के पास भी चाकूबाजी की वारदात सामने आई. आरोपी ने युवक के पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
3 महीनों में 4 चाकूबाजी की घटना
पिछले 3 महीनों में सिविल लाइन थाने में कुल 4 चाकूबाजी की घटना हुई है, जिसमें शामिल सभी 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही रात को गश्त करते समय पेट्रोलिंग पुलिस को जिन लोगों पर भी शक हो रहा है, उनकी चेकिंग की जा रही है. उनके पास से किसी भी तरह के हथियार मिलने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
बढ़ा अपराध का ग्राफ
- अपराध इतना बढ़ गया है कि बीते 6 महीनों में लूट की 41 और चाकूबाजी की 88 यानी कुल 129 वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है.
- इनमें से 17 मामलों में पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं किया है.
- पुलिस के इस बर्ताव के कारण आरोपियों को और शह मिल रही है. पिछले महीने ही सर्वोदय नगर स्थित झंडा चौक पर पत्नी की इज्जत बचाने के लिए एक पति को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
जिले में चाकूबाजी की वारदात -
पढ़ें: रायपुर: खरोरा पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार
पढ़ें: चाकूबाजों के खिलाफ रायपुर पुलिस का विशेष अभियान, पुराने आरोपियों का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
पढ़ें: रायपुर: आपसी विवाद में 2 युवकों पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
पढ़ें: राजधानी में दिन दहाड़े दो युवतियों का मर्डर, बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा
पढ़ें: रायपुर: राजधानी में बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ, सामने आए इतने मामले