ETV Bharat / state

रायपुर: अब हफ्ते में सिर्फ एक दिन चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, देखें नया शेड्यूल - irctc

रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली हावड़ा-मुंबई-हावड़ा स्पेशल प्रतिदिन के स्थान पर सप्ताहिक चलाई जा रही है. अब यह गाड़ी राउरकेला तक जाएगी और वहीं से मुंबई के लिए रवाना होगी.

raipur railway station
रायपुर रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए एक ओर जहां लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं इसका असर ट्रेन के परिचालन पर भी देखने को मिला है. स्थानीय शासन के अनुरोध पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को प्रतिदिन से सप्ताहिक कर दिया है.

रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली हावड़ा-मुंबई-हावड़ा स्पेशल प्रतिदिन के स्थान पर सप्ताहिक चलाई जा रही है. अब यह गाड़ी राउरकेला तक जाएगी और वहीं से मुंबई के लिए रवाना होगी.

गाड़ी संख्या 02110 हावड़ा मुंबई स्पेशल दिनांक 29 जुलाई 2020 को राउरकेला हावड़ा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी और 30 जुलाई 2020 से राउरकेला स्टेशन से 2:11 बजे अपने निर्धारित समय अनुसार मुंबई के लिए यहीं से रवाना होगी.

पढ़ें: कोविड-19 स्पेशल पार्सल ट्रेन से बिलासपुर रेलवे ने प्राप्त किया 1.3 करोड़ का राजस्व

12 मई से छत्तीसगढ़ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन के माध्यम से हजारों श्रमिक दूसरे राज्यों से अपने राज्य वापस आ रहे हैं. श्रमिकों के लिए रेलवे की ओर से रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं 1 जून से भारतीय रेलवे ने 200 स्पेशल ट्रेन चलाई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आकंड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. सोमवार देर रात तक कुल 362 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 980 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो इस समय तक पूरे प्रदेश में कुल 2 हजार 763 मरीजों का इलाज जारी है.

पढ़ें: ट्रेनों में लगातार बढ़ती जा रही वेटिंग लिस्ट, पटना और विशाखापट्टनम के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग

मंगलवार को रायपुर के आमानाका क्षेत्र के कुकुरबेड़ा में एक साथ 15 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है. बता दें कि कुकुरबेड़ा को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

देश में कोरोना संक्रमण के केस

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14.83 लाख के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 33 हजार 425 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 14 लाख 83 हजार 157 के केस सामने आए हैं. इनमें 9 लाख 52 हजार 743 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.24 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.25 फीसदी है.

पढ़ें: रायपुर: आमानाका के कुकुरबेड़ा क्षेत्र में एक साथ मिले 15 कोरोना संक्रमित

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश है. इनमें महाराष्ट्र (3,83,723) सबसे पहले है. उसके बाद तमिलनाडु (2,20,716), दिल्ली (1,31,219), आंध्र प्रदेश (1,02,349) और कर्नाटक (1,01,465) है. संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (13,883) में ही हुई है. उसके बाद दिल्ली (3,853), तमिलनाडु (3,571), गुजरात (2,348) और कर्नाटक (1,953) है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए एक ओर जहां लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं इसका असर ट्रेन के परिचालन पर भी देखने को मिला है. स्थानीय शासन के अनुरोध पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को प्रतिदिन से सप्ताहिक कर दिया है.

रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली हावड़ा-मुंबई-हावड़ा स्पेशल प्रतिदिन के स्थान पर सप्ताहिक चलाई जा रही है. अब यह गाड़ी राउरकेला तक जाएगी और वहीं से मुंबई के लिए रवाना होगी.

गाड़ी संख्या 02110 हावड़ा मुंबई स्पेशल दिनांक 29 जुलाई 2020 को राउरकेला हावड़ा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी और 30 जुलाई 2020 से राउरकेला स्टेशन से 2:11 बजे अपने निर्धारित समय अनुसार मुंबई के लिए यहीं से रवाना होगी.

पढ़ें: कोविड-19 स्पेशल पार्सल ट्रेन से बिलासपुर रेलवे ने प्राप्त किया 1.3 करोड़ का राजस्व

12 मई से छत्तीसगढ़ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन के माध्यम से हजारों श्रमिक दूसरे राज्यों से अपने राज्य वापस आ रहे हैं. श्रमिकों के लिए रेलवे की ओर से रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं 1 जून से भारतीय रेलवे ने 200 स्पेशल ट्रेन चलाई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आकंड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज कोरोना संक्रमण के 100 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. सोमवार देर रात तक कुल 362 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 980 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो इस समय तक पूरे प्रदेश में कुल 2 हजार 763 मरीजों का इलाज जारी है.

पढ़ें: ट्रेनों में लगातार बढ़ती जा रही वेटिंग लिस्ट, पटना और विशाखापट्टनम के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग

मंगलवार को रायपुर के आमानाका क्षेत्र के कुकुरबेड़ा में एक साथ 15 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है. बता दें कि कुकुरबेड़ा को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

देश में कोरोना संक्रमण के केस

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 14.83 लाख के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 33 हजार 425 लोगों की मौत हो चुकी है. देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 14 लाख 83 हजार 157 के केस सामने आए हैं. इनमें 9 लाख 52 हजार 743 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.24 फीसदी है जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.25 फीसदी है.

पढ़ें: रायपुर: आमानाका के कुकुरबेड़ा क्षेत्र में एक साथ मिले 15 कोरोना संक्रमित

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश है. इनमें महाराष्ट्र (3,83,723) सबसे पहले है. उसके बाद तमिलनाडु (2,20,716), दिल्ली (1,31,219), आंध्र प्रदेश (1,02,349) और कर्नाटक (1,01,465) है. संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी महाराष्ट्र (13,883) में ही हुई है. उसके बाद दिल्ली (3,853), तमिलनाडु (3,571), गुजरात (2,348) और कर्नाटक (1,953) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.