रायपुर : होली के त्योहार को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से दुर्ग-पटना-दुर्ग के बीच होली एक्सप्रेस 1 फेरे के लिए चलाई जा रही है. यह गाड़ी 08295 दुर्ग से 8 मार्च रविवार की शाम 4:00 बजे रवाना होंगी और 9 मार्च सोमवार को सुबह 11:45 पर पटना पहुंचेगी. यह गाड़ी रायपुर से 5:00 बजे और बिलासपुर को 7:10 पटना के लिए रवाना होंगी.
इसके साथ ही पटना-दुर्ग होली एक्सप्रेस पटना से बुधवार 11 मार्च को 12:45 में रवाना हो कर अगले दिन 12 मार्च को 10:30 बजे तक पहुंचेगी.
यह गाड़ी रायपुर, बिलासपुर, चांपा, झांसुरगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो सिटी, गया होते हुए पटना पहुंचेगी. इस गाड़ी में दो एसएलआर कोच दो सामान्य श्रेणी के कोच 14 स्लीपर कोच, 2AC कोच और 3 3AC कोच और सामान्य कोच होंगे.