ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 26 फरवरी से दो फेरों के लिए चलेगी ये ट्रेन, देंखे लिस्ट

808वां ख्वाजा उर्स मेला के अवसर पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे पुरी और अजमेर के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी.

train
फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 8:16 AM IST

रायपुर : 808वां ख्वाजा उर्स मेला के अवसर पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे पुरी और अजमेर के बीच एक फेरे के लिए पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाएगी. यात्रियों को ट्रेनों की सही जानकारी देने के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की समय-सारिणी बनाई है.

ट्रेन नंबर 08421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 26 फरवरी, 2020 (बुधवार) को पुरी से अजमेर के लिए और ट्रेन नंबर 08422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 02 मार्च, 2020 ( सोमवार ) को अजमेर से पुरी के लिए स्पेशल के रुप में एक फेरे के लिए चलेगी.

इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 6 सामान्य कोच, 9 स्लीपर कोच, 4 3rdएसी, 1 2nd एसीसहित कुल 22 कोच रहेगी.

देखे सूची:

train time and schedule
ट्रेनों का सूची

रायपुर : 808वां ख्वाजा उर्स मेला के अवसर पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे पुरी और अजमेर के बीच एक फेरे के लिए पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाएगी. यात्रियों को ट्रेनों की सही जानकारी देने के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की समय-सारिणी बनाई है.

ट्रेन नंबर 08421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 26 फरवरी, 2020 (बुधवार) को पुरी से अजमेर के लिए और ट्रेन नंबर 08422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस दिनांक 02 मार्च, 2020 ( सोमवार ) को अजमेर से पुरी के लिए स्पेशल के रुप में एक फेरे के लिए चलेगी.

इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 6 सामान्य कोच, 9 स्लीपर कोच, 4 3rdएसी, 1 2nd एसीसहित कुल 22 कोच रहेगी.

देखे सूची:

train time and schedule
ट्रेनों का सूची
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.