रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का चौथा मैच साउथ अफ्रीका लीजेंड और श्रीलंका लीजेंड के बीच खेला जा रहा था. रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज में श्रीलंका लीजेंड ने साउथ अफ्रीका लीजेंड को शिकस्त दे दिया है. श्रीलंका लीजेंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था. श्रीलंका लीजेंड का यह फैसला उनके पक्ष में जाता नजर आ रहा था. साउथ अफ्रीका की टीम 18.5 बॉल में मात्र 89 रन पर ऑल आउट हो गई थी. श्रीलंका लीजेंड ने 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
श्रीलंका के घातक गेंदबाजी के सामने एंड्रयू पुट्टीक के अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका. श्रीलंका लीजेंड की टीम से सबसे अच्छी बॉलिंग सनथ जयसूर्या ने की है सनथ जयसूर्या 4 ओवर में 24 रन देकर 2 अहम विकेट झटके हैं. मैन ऑफ द मैच तिलकरत्ने दिलशान को दिया गया.
Road Safety Series: द. अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन में निरंतरता रखना चाहेगी श्रीलंका
ऐसा रहा अफ्रीका लीजेंड का स्कोर
- लॉट्स बोसमेंन :- 0 रन 4 बॉल
- अल्विरो पेटरसें :- 0 रन 0 बॉल रन आउट
- एंड्रयू पुट्टीक :- 39 रन 46 बॉल
- मोर्ने वैन व्यक :- 2 रन 5 बॉल
- जंडेर दे ब्रुयन :- 15 रन 14 बॉल
- जस्टिन केम्प :- 7 रन 9 बॉल
- जोंटी रोड्स :- 2 रन 5 बॉल
- टांडी तशबलाला :- 2 रन 7 बॉल
- मख़या नतिनी :- 8 रन 16 बॉल
- गार्नेट क्रुगर :- 2 रन 9 बॉल
- नंती हयवार्ड :- 1* रन 1 बॉल
श्रीलंका लीजेंड की ऐसी रही पारी
- तिलकरत्ने दिलशान :- 50* रन 40 बॉल
- सनथ जयसूर्या :- 8 रन 9 बॉल
- उपुल तरंगा :- 27* रन 31 बॉल