ETV Bharat / state

सोनिया गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- 'लोकतांत्रिक संस्थाएं हुई ध्वस्त'

छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन किया गया. इस दौरान सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भवन का शिलान्यास किया. सोनिया गांधी ने कांग्रेस के किए गए विकास कार्यों को गिनाया और केन्द्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Sonia Gandhi targeted central government
सोनिया गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 8:03 PM IST

रायपुर: नया रायपुर के सेक्टर-19 में मंत्रालय और संचनालय के सामने 51 एकड़ में छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन का शिलान्यास हुआ. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का रिकॉर्डेड भाषण सुनाया गया. सोनिया गांधी ने कांग्रेस के किए गए विकास कार्यों को गिनाया और केन्द्र सरकार पर कई आरोप भी लगाए. शिलान्यास समारोह में सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के लिए वर्चुअल तरीके से आयोजन में शामिल होकर प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा

नया रायपुर के सेक्टर 19 में बन रहा यह भव्य विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ बनने के बाद विधानसभा सचिवालय का खुद का भवन होगा. सोनिया गांधी ने कहा है कि 'संसद और विधानसभा लोकतंत्र के सबसे बड़े स्तंभ और पवित्र मंदिर है. यहां संविधान की रक्षा होती है, साथ ही उन्होंने कहा कि यह याद रखना होगा कि संविधान भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा. हमारे पुरखों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, उनके सपनों को पूरा करने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है'.

पढ़ें-रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का हुआ शिलान्यास

सोनिया गांधी ने देश की वर्तमान स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि देश और समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतें लोकतंत्र के सामने चुनौती बन गई है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में हैं, लोकतांत्रिक संस्थाएं ध्वस्त है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है.

सांसद राहुल गांधी ने दिया संदेश

वहीं सांसद राहुल गांधी ने अपना संदेश प्रेषित कर कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व को बेहतर तरीके से निभा रही है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के तहत किसानों, गरीबों, मजदूरों के हाथों में पैसा पहुंचाने का काम किया है.

रायपुर: नया रायपुर के सेक्टर-19 में मंत्रालय और संचनालय के सामने 51 एकड़ में छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन का शिलान्यास हुआ. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का रिकॉर्डेड भाषण सुनाया गया. सोनिया गांधी ने कांग्रेस के किए गए विकास कार्यों को गिनाया और केन्द्र सरकार पर कई आरोप भी लगाए. शिलान्यास समारोह में सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के लिए वर्चुअल तरीके से आयोजन में शामिल होकर प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा

नया रायपुर के सेक्टर 19 में बन रहा यह भव्य विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ बनने के बाद विधानसभा सचिवालय का खुद का भवन होगा. सोनिया गांधी ने कहा है कि 'संसद और विधानसभा लोकतंत्र के सबसे बड़े स्तंभ और पवित्र मंदिर है. यहां संविधान की रक्षा होती है, साथ ही उन्होंने कहा कि यह याद रखना होगा कि संविधान भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा. हमारे पुरखों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, उनके सपनों को पूरा करने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है'.

पढ़ें-रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का हुआ शिलान्यास

सोनिया गांधी ने देश की वर्तमान स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि देश और समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतें लोकतंत्र के सामने चुनौती बन गई है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में हैं, लोकतांत्रिक संस्थाएं ध्वस्त है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है.

सांसद राहुल गांधी ने दिया संदेश

वहीं सांसद राहुल गांधी ने अपना संदेश प्रेषित कर कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के प्रति अपने उत्तरदायित्व को बेहतर तरीके से निभा रही है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के तहत किसानों, गरीबों, मजदूरों के हाथों में पैसा पहुंचाने का काम किया है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.