ETV Bharat / state

खडगंवा बलात्कार मामला : गृहमंत्री के सामने फूट-फूटकर रोई सामाजिक कार्यकर्ता - Social worker Mamta Sharma

अंबिकापुर में महिला के साथ हुए कथित बलात्कार के मामले को लेकर समाजसेविका ने गृहमंत्री से की सीआईडी जांच की मांग.

फूट-फूटकर रोई सामाजिक कार्यकर्ता
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 11:14 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 12:00 AM IST

रायपुर : खडगंवा बलात्कार मामले की आंच अब राजधानी रायपुर पहुंच चुकी है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को मामले की जानकारी देते हुए समाज सेविका ममता शर्मा फूट-फूटकर रोयीं. मामले में सीआईडी जांच की मांग की है. गृहमंत्री से मिलकर शर्मा ने कहा है कि पीड़ित परिवार पिछले कई महीने से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है. सरगुजा में आईजी दफ्तर के सामने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.

फूट-फूटकर रोई सामाजिक कार्यकर्ता

उन्होंने मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और इसे दबाए जाने का आरोप भी लगाया है. इस प्रकरण की जांच नहीं किए जाने पर मामले से संबंधित कॉल डिटेल और अन्य सबूतों के खत्म करने की बात कही है. गृहमंत्री ने मामले की जानकारी मंगवाकर कार्रवाई करने की बात कही है.

बता दें कि इस मामले में अंबिकापुर के खडगंवा थाना प्रभारी और 2 आरक्षक के खिलाफ गैंगरेप का आरोप है. मामले में महीनों से सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने सोमवार को आईजी दफ्तर के सामने आत्महत्या करने पहुंची थी, जिसे पुलिस की चौकसी के बचा लिया गया.

रायपुर : खडगंवा बलात्कार मामले की आंच अब राजधानी रायपुर पहुंच चुकी है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को मामले की जानकारी देते हुए समाज सेविका ममता शर्मा फूट-फूटकर रोयीं. मामले में सीआईडी जांच की मांग की है. गृहमंत्री से मिलकर शर्मा ने कहा है कि पीड़ित परिवार पिछले कई महीने से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है. सरगुजा में आईजी दफ्तर के सामने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.

फूट-फूटकर रोई सामाजिक कार्यकर्ता

उन्होंने मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और इसे दबाए जाने का आरोप भी लगाया है. इस प्रकरण की जांच नहीं किए जाने पर मामले से संबंधित कॉल डिटेल और अन्य सबूतों के खत्म करने की बात कही है. गृहमंत्री ने मामले की जानकारी मंगवाकर कार्रवाई करने की बात कही है.

बता दें कि इस मामले में अंबिकापुर के खडगंवा थाना प्रभारी और 2 आरक्षक के खिलाफ गैंगरेप का आरोप है. मामले में महीनों से सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने सोमवार को आईजी दफ्तर के सामने आत्महत्या करने पहुंची थी, जिसे पुलिस की चौकसी के बचा लिया गया.

Intro:रायपुर. बलात्कार के मामले में एक थाना प्रभारी और दो आरक्षक को पर गंभीर आरोप लगे हैं इनके खिलाफ पिछले कई महीनों से कार्रवाई ना होने के चलते पीड़ित पक्ष लगातार अधिकारी और मंत्रियों के चक्कर काट रहे हैं इसके बाद थक हार कर पीड़ित पक्ष ने अब आत्महत्या की धमकी दे दी है वही मामले को लेकर समाज सेविका ने भी कार्रवाई के लिए गृह मंत्री से गुहार लगाई




Body:खडगंवा थाना प्रभारी ओम शंकर साहू और 2 आरक्षकों खिलाफ कथित बलात्कार के आरोप है इस मामले को लेकर सोमवार को रायपुर से लेकर सरगुजा तक जमकर हंगामा हुआ । जहा एक और सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा ने इस मामले में राजीव भवन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलकर सीआईडी जांच की मांग की है वहीं पीड़ित परिवार ने सरगुजा में ही आईजी दफ्तर के बाहर इंसाफ न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है

गृह मंत्री से मिलने पहुंची ममता शर्मा ने कहा है कि पीड़ित परिवार पिछले कई महीनों से इंसाफ के लिए भटक रहा है और आज सरगुजा में आईजी दफ्तर के सामने आत्महत्या करने की चेतावनी दे रहा है ममता ने गृह मंत्री से इस पूरे मामले की सीआईडी जांच किए जाने की मांग की है उन्होंने इस मामले में पुलिस अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई न किए जाने और मामला को दबाए जाने का आरोप भी लगाया है साथ ही उन्होंने कहा कि यदि समय पर मामले की जांच नहीं की गई तो इससे संबंधित कॉल डिटेल सहित अन्य सबूत भी समाप्त हो जाएंगे। गृह मंत्री से बात करते-करते ममता शर्मा काफी भावुक हो गई और वहीं फूट-फूट कर रो पड़ी है ।
बाइट ममता शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री ने मामले की विस्तृत जानकारी मंगाकर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है




Conclusion:बता दें कि पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके प्रेम विवाह को लेकर उसके ससुराल पक्ष समर्थन नहीं करते थे एक रोज ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की इसके बाद महिला और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । उसी मुकदमा के चलते उसके पति को झूठे प्रकरण में फंसा कर थाने में बैठाया गया और फिर रात में थाना प्रभारी खडगंवा और दो आरक्षक में उसके साथ बलात्कार किया घटना के वक्त उसका पति पुलिस हिरासत में था और उसको छोड़ने के एवज में पुलिस वालों ने 1 लाख रुपये की डिमांड की थी। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि दुष्कर्म के वक्त पुलिस वालों ने पेटी में रखे एक लाख रुपये भी लूट लिए इस घटना में थाना प्रभारी ओम शंकर साहू आरक्षक जस्सी और सुरेश के साथ थे।

महिला के अनुसार यह घटना 29 मई की है इसके बाद उसके साथ घटित अप्रिय घटना के संबंध में इसकी शिकायत सरगुजा आईजी से की गई । महिला ने आईजी के ऊपर भी अफसरों पर कार्रवाई नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है

नोट इस मामले से संबंधित अंबिकापुर रिपोर्टर से भी जानकारी ली जा सकती है क्योंकि अंबिकापुर आईजी दफ्तर के बाहर महिला के द्वारा आत्महत्या की चेतावनी दी गई थी
Last Updated : Nov 12, 2019, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.