रायपुर : खडगंवा बलात्कार मामले की आंच अब राजधानी रायपुर पहुंच चुकी है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को मामले की जानकारी देते हुए समाज सेविका ममता शर्मा फूट-फूटकर रोयीं. मामले में सीआईडी जांच की मांग की है. गृहमंत्री से मिलकर शर्मा ने कहा है कि पीड़ित परिवार पिछले कई महीने से इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है. सरगुजा में आईजी दफ्तर के सामने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.
उन्होंने मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने और इसे दबाए जाने का आरोप भी लगाया है. इस प्रकरण की जांच नहीं किए जाने पर मामले से संबंधित कॉल डिटेल और अन्य सबूतों के खत्म करने की बात कही है. गृहमंत्री ने मामले की जानकारी मंगवाकर कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें कि इस मामले में अंबिकापुर के खडगंवा थाना प्रभारी और 2 आरक्षक के खिलाफ गैंगरेप का आरोप है. मामले में महीनों से सुनवाई नहीं होने पर पीड़िता ने सोमवार को आईजी दफ्तर के सामने आत्महत्या करने पहुंची थी, जिसे पुलिस की चौकसी के बचा लिया गया.