जगदलपुर: 25 मई 2013 को हुए झीरम नक्सल हमले की जांच में तेजी आ गई है. इसकी जांच को लेकर गठित एसआईटी (SIT) की बुधवार को जगदलपुर के पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में बैठक हुई. एसआईटी (SIT) के अध्यक्ष और बस्तर के पूर्व आईजी (IG) विवेकानंद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दीपक झा समेत एसआईटी टीम के सदस्य मौजूद रहे. इस हमले की जांच को लेकर SIT टीम की लगभग 1 घंटे तक पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में बैठक चली.
प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद इस घटना की न्यायिक जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी ने मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस हमले में शहीद कांग्रेसी नेता उदय मुदलियार के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. 25 मई 2020 को यह एफआईआर दर्ज कराई गई है. हालांकि इस जांच को भी एनआईए को सौंपी जाने की मांग एनआईए ने बस्तर पुलिस से की थी. लेकिन हाल ही में हुए जिला एनआईए कोर्ट की सुनवाई में एनआईए की इस याचिका को खारिज कर दिया गया है. एसआईटी की टीम ही इस एफआईआर पर भी जांच कर रही है.
बीजापुर: बाढ़ से बचने के लिए कलेक्टर ने की अपील, आपात स्थिति में यहां करें संपर्क
प्रत्यक्षदर्शियों से होगी पूछताछ
आईजी ने बताया कि एसआईटी के हेड विवेकानंद सिन्हा की मौजूदगी में जांच को लेकर कुछ चर्चा की गई है. लेकिन बंद कमरे में हुई इस चर्चा को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है. आईजी ने कहा कि एसआईटी ने झीरम मामले की जांच शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में एसआईटी इस घटना के दौरान मौजूद रहे लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना करेगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी झीरम हमले की जांच को लेकर एसआईटी की चर्चा हो चुकी है. जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.