ETV Bharat / state

जगदलपुर: झीरम नक्सली हमले की जांच को लेकर SIT की बैठक, बस्तर IG रहे मौजूद - पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर जगदलपुर

जगदलपुर में बुधवार को एसआईटी की बैठक हुई. बैठक में झीरम नक्सली हमले की जांच को लेकर चर्चा की गई. बैठक में बस्तर के पूर्व आईजी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

SIT meeting in Jagdalpur
जगदलपुर में SIT की बैठक
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 11:57 PM IST

जगदलपुर: 25 मई 2013 को हुए झीरम नक्सल हमले की जांच में तेजी आ गई है. इसकी जांच को लेकर गठित एसआईटी (SIT) की बुधवार को जगदलपुर के पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में बैठक हुई. एसआईटी (SIT) के अध्यक्ष और बस्तर के पूर्व आईजी (IG) विवेकानंद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दीपक झा समेत एसआईटी टीम के सदस्य मौजूद रहे. इस हमले की जांच को लेकर SIT टीम की लगभग 1 घंटे तक पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में बैठक चली.

झीरम नक्सली हमले की जांच को लेकर SIT की बैठक

प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद इस घटना की न्यायिक जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी ने मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस हमले में शहीद कांग्रेसी नेता उदय मुदलियार के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. 25 मई 2020 को यह एफआईआर दर्ज कराई गई है. हालांकि इस जांच को भी एनआईए को सौंपी जाने की मांग एनआईए ने बस्तर पुलिस से की थी. लेकिन हाल ही में हुए जिला एनआईए कोर्ट की सुनवाई में एनआईए की इस याचिका को खारिज कर दिया गया है. एसआईटी की टीम ही इस एफआईआर पर भी जांच कर रही है.

बीजापुर: बाढ़ से बचने के लिए कलेक्टर ने की अपील, आपात स्थिति में यहां करें संपर्क

प्रत्यक्षदर्शियों से होगी पूछताछ

आईजी ने बताया कि एसआईटी के हेड विवेकानंद सिन्हा की मौजूदगी में जांच को लेकर कुछ चर्चा की गई है. लेकिन बंद कमरे में हुई इस चर्चा को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है. आईजी ने कहा कि एसआईटी ने झीरम मामले की जांच शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में एसआईटी इस घटना के दौरान मौजूद रहे लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना करेगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी झीरम हमले की जांच को लेकर एसआईटी की चर्चा हो चुकी है. जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

जगदलपुर: 25 मई 2013 को हुए झीरम नक्सल हमले की जांच में तेजी आ गई है. इसकी जांच को लेकर गठित एसआईटी (SIT) की बुधवार को जगदलपुर के पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में बैठक हुई. एसआईटी (SIT) के अध्यक्ष और बस्तर के पूर्व आईजी (IG) विवेकानंद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दीपक झा समेत एसआईटी टीम के सदस्य मौजूद रहे. इस हमले की जांच को लेकर SIT टीम की लगभग 1 घंटे तक पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में बैठक चली.

झीरम नक्सली हमले की जांच को लेकर SIT की बैठक

प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद इस घटना की न्यायिक जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी ने मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस हमले में शहीद कांग्रेसी नेता उदय मुदलियार के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. 25 मई 2020 को यह एफआईआर दर्ज कराई गई है. हालांकि इस जांच को भी एनआईए को सौंपी जाने की मांग एनआईए ने बस्तर पुलिस से की थी. लेकिन हाल ही में हुए जिला एनआईए कोर्ट की सुनवाई में एनआईए की इस याचिका को खारिज कर दिया गया है. एसआईटी की टीम ही इस एफआईआर पर भी जांच कर रही है.

बीजापुर: बाढ़ से बचने के लिए कलेक्टर ने की अपील, आपात स्थिति में यहां करें संपर्क

प्रत्यक्षदर्शियों से होगी पूछताछ

आईजी ने बताया कि एसआईटी के हेड विवेकानंद सिन्हा की मौजूदगी में जांच को लेकर कुछ चर्चा की गई है. लेकिन बंद कमरे में हुई इस चर्चा को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है. आईजी ने कहा कि एसआईटी ने झीरम मामले की जांच शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में एसआईटी इस घटना के दौरान मौजूद रहे लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना करेगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी झीरम हमले की जांच को लेकर एसआईटी की चर्चा हो चुकी है. जल्द ही इस पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

Last Updated : Aug 19, 2020, 11:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.