रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10 बजे देश की जनता को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की तारीख 3 मई तक बढ़ा दी है. लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी पीएम मोदी से अपील की थी. अब जबकि लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, तो इस पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाना ही हमारे पक्ष में एहतियात है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से लॉकडाउन के जरिए जंग जीता जा सकता है.
लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'हम एक अंधेरे कमरे में हैं. यहां पर हमें यह भी नहीं पता कि संक्रमण की स्थिति क्या है. अगर हम छत्तीसगढ़ की बात करें, तो यहां पर तीन करोड़ की आबादी है. इस आबादी में हमने अब तक केवल 4000 लोगों की ही जांच की है, जिसमें तेजी लाने की आवश्यकता है.
प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों की होगी जांच
टीएस सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन को बढ़ाना सही फैसला है, क्योंकि इस वक्त एहतियात बरतना ही जरूरी है. हम एहतियात बरतेंगे, तभी स्वास्थ्य विभाग भी काम कर पाएगा. सिंहदेव ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो, ताकि प्रदेश में स्थिति कंट्रोल में रहे.
स्वास्थ्य विभाग के नजरिए से राहतभरी खबर
बता दें कि आज से लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. यह स्वास्थ्य विभाग के नजरिए से राहतभरी खबर मानी जा रही है, क्योंकि लगातार कोविड 19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.