ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दौड़ेगी डबल इंजन की सरकार, साय कैबिनेट में अनुभव और ऊर्जा का समावेश: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल - Chhattisgarh Cabinet minister

Chhattisgarh Cabinet minister Shyam Bihari Jaiswal साय कैबिनेट का शुक्रवार को विस्तार हुआ है. कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल हैं. शपथ ग्रहण के बाद श्याम बिहारी जायसवाल ने ईटीवी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "अनुभव और ऊर्जा के समावेश से छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार दौड़ेगी. double engine government in chhattisgarh

Chhattisgarh Cabinet minister Shyam Bihari Jaiswal
छत्तीसगढ़ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2023, 8:50 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 10:42 PM IST

श्याम बिहारी जायसवाल बने साय कैबिनेट के मंत्री

रायपुर: मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद ईटीवी भारत से उन्होंने बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने नए नेताओं के जोश और पुराने नेताओं के तजुर्बे के साथ डबल इंजन की सरकार के काम करने की बात कही. उन्होंने प्रदेश में बीजेपी के शासनकाल में विकास का दावा किया है.

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा: दरअसल, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट का विस्तार हुआ. कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली. मनेन्द्रगढ़ से विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भी शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, "निश्चित तौर पर पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा. जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी तो विधायक के रूप में हम लोगों ने काफी सीखा है. संगठन में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर प्रदेश के लोगों से मिलना जुलना लोगों की समस्याओं का निपटाने का काम किया है. जो भी पार्टी ने जिम्मेदारी दी है, पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी और जनता की उम्मीद पर खरा उतारने का प्रयास करूंगा.

बीजेपी की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में दौड़ेगी: छत्तीसगढ़ कैबिनेट में इस बार नए लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, "यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है. कोई भी व्यक्ति किसी भी पद पर जा सकता है. जो मोदी ने करके दिखाया है. पुराने लोगों का अनुभव नए लोगों की ऊर्जा दोनों का समावेश करके डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार तेज गति से छत्तीसगढ़ में दौड़ेगी."

25 दिसंबर को किसानों को मिलेगा दो साल का बोनस: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, "10 दिन में बीजेपी ने चहुमुखी बजट पेश किया है. लोगों के 18 लाख से ऊपर मकान को बजट में शामिल किया है. महतारी वंदन योजना ₹1000 प्रति महीना पेश किया है. हेल्थ के लिए राशि जारी की गई. नल जल योजना जो लोगों के घर तक पहुंचने वाली थी. प्रमुख योजनाओं के लिए हमने पैसे जारी कर दिए हैं. इसके बाद मुख्य बजट आएगा. उस समय में प्रदेश के लिए काम किया जाएगा. 2 साल का बोनस हम 25 दिसंबर को किसानों को देने जा रहे हैं."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट के 9 मंत्रियों ने शुक्रवार को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद सभी मंत्री एक्टिव नजर आए.

मंत्री बनते ही एक्शन में बृजमोहन अग्रवाल, कहा- गुंडे बदमाशों की खैर नहीं, चलेगा बुडलोजर
छत्तीसगढ़ में पुराने और नए विधायकों से सजा विष्णुदेव साय का मंत्रिमंडल, कोई मंत्री का था पीए तो किसी ने छोड़ी थी कलेक्टरी
साय कैबिनेट विस्तार पर भूपेश बघेल की चुटकी, बहुत सारे नेताओं के सूट धरे के धरे रह गए, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार

श्याम बिहारी जायसवाल बने साय कैबिनेट के मंत्री

रायपुर: मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद ईटीवी भारत से उन्होंने बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने नए नेताओं के जोश और पुराने नेताओं के तजुर्बे के साथ डबल इंजन की सरकार के काम करने की बात कही. उन्होंने प्रदेश में बीजेपी के शासनकाल में विकास का दावा किया है.

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा: दरअसल, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट का विस्तार हुआ. कुल 9 मंत्रियों ने शपथ ली. मनेन्द्रगढ़ से विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने भी शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, "निश्चित तौर पर पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा. जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार थी तो विधायक के रूप में हम लोगों ने काफी सीखा है. संगठन में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर प्रदेश के लोगों से मिलना जुलना लोगों की समस्याओं का निपटाने का काम किया है. जो भी पार्टी ने जिम्मेदारी दी है, पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी और जनता की उम्मीद पर खरा उतारने का प्रयास करूंगा.

बीजेपी की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में दौड़ेगी: छत्तीसगढ़ कैबिनेट में इस बार नए लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इस पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, "यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है. कोई भी व्यक्ति किसी भी पद पर जा सकता है. जो मोदी ने करके दिखाया है. पुराने लोगों का अनुभव नए लोगों की ऊर्जा दोनों का समावेश करके डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार तेज गति से छत्तीसगढ़ में दौड़ेगी."

25 दिसंबर को किसानों को मिलेगा दो साल का बोनस: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, "10 दिन में बीजेपी ने चहुमुखी बजट पेश किया है. लोगों के 18 लाख से ऊपर मकान को बजट में शामिल किया है. महतारी वंदन योजना ₹1000 प्रति महीना पेश किया है. हेल्थ के लिए राशि जारी की गई. नल जल योजना जो लोगों के घर तक पहुंचने वाली थी. प्रमुख योजनाओं के लिए हमने पैसे जारी कर दिए हैं. इसके बाद मुख्य बजट आएगा. उस समय में प्रदेश के लिए काम किया जाएगा. 2 साल का बोनस हम 25 दिसंबर को किसानों को देने जा रहे हैं."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट के 9 मंत्रियों ने शुक्रवार को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद सभी मंत्री एक्टिव नजर आए.

मंत्री बनते ही एक्शन में बृजमोहन अग्रवाल, कहा- गुंडे बदमाशों की खैर नहीं, चलेगा बुडलोजर
छत्तीसगढ़ में पुराने और नए विधायकों से सजा विष्णुदेव साय का मंत्रिमंडल, कोई मंत्री का था पीए तो किसी ने छोड़ी थी कलेक्टरी
साय कैबिनेट विस्तार पर भूपेश बघेल की चुटकी, बहुत सारे नेताओं के सूट धरे के धरे रह गए, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार
Last Updated : Dec 22, 2023, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.