रायपुर: सावन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को शुक्र ग्रह कर्क राशि में वक्री होंगे. 20 अगस्त रविवार को शुक्र कर्क राशि में वक्री हो रहे हैं. इससे तीन राशियों को खतरा है. धनु, सिंह और कुंभ राशि वाले जातकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वरना इन राशि के जातकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
इस बारे में ईटीवी भारत ने पंडित विनीत शर्मा से बातचीत की. विनीत शर्मा ने बताया कि हर राशि पर इसका अलग प्रभाव पड़ेगा. हालांकि सिंह, धनु और कुंभ राशिवालों को सावधानी बरतनी होगी. बाकि के राशियों पर भी इसका अलग प्रभाव पड़ेगा.
आईए जानते हैं किस राशि पर शुक्र का कर्क राशि में वक्री होने से कैसा प्रभाव रहेगा ?
मेष राशि: शुक्र का वक्रीय होना मां के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. सकारात्मक होकर जीवन जीना चाहिए. यात्रा के योग बनेंगे.
वृषभ राशि: पराक्रम से काम बनेगा. आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा रहेगा.
मिथुन राशि: धन संबंधी काम बनेंगे. कुटुंब का सहयोग मिल सकता है. कुटुंब में परीक्षा की घड़ी हो सकती है.
कर्क राशि: व्यक्तित्व का विकास होगा. बाधाओं के बाद चीजें अच्छी होंगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के वाले जातकों के लिए ये समय परीक्षा की घड़ी है. कसौटी पर गुजरने का समय है. बारहवां शुक्र यद्यपि लाभदायक होता है. हालांकि वक्री होने की दिशा में यह चीजें बदल भी सकती है. पूरी सजगता से काम करें. कार्यक्षेत्र में सभी तरह के विवादों से दूर रहने की कोशिश करें. जीवन में शुक्र मंत्र की शांति करवाएं. नियमित रूप से गायत्री मंत्र का पाठ करना उचित रहेगा.
कन्या राशि: मित्रों का सहयोग अनुकूलता से मिलेगा. आय के योग बनेंगे. आमदनी सीमित होगी. अधिक लाभ की आशा ना करें.
तुला राशि: मेहनत का लाभ मिलेगा. पूर्व में किए गए प्रयासों का लाभ मिलेगा. कार्य सिद्ध होंगे.
वृश्चिक राशि: धर्म कर्म से काम बनेंगे. पिता से संबंध में सुधार होंगा. यात्रा के योग बनेंगे.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए यह समय काफी कठिन हो सकता है. धनु राशि से अष्टम भाव में शुक्र का भ्रमण है. शुक्र ग्रह अष्टम में होकर आयु या स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. वक्री होने की दशा इसे और भी भयावह बनाती है. धनु राशि के जातकों को महामृत्युंजय मंत्र का पाठ, जाप और अनुष्ठान करना होगा. साथ ही महामृत्युंजय मंत्र से शिवजी का अभिषेक करवाएं.
मकर राशि: जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए लोन संबंधी मामलों में तकलीफ हो सकती है. लोन ज्यादा देर तक टालना महंगा पड़ सकता है. मित्रों का साथ कम मिलेगा. शत्रु पक्ष हावी हो सकता है. रोग संबंधी सावधानी बरतें.
मीन राशि: चिंतन प्रभावित होगा. ध्यान में मन लगाना होगा. विद्यार्थी वर्ग को छोटी मोटी बाधा आ सकती है. कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें.