रायपुर: पिछले दो तीन दिनों से प्रदेश के सरगुजा संभाग के कई जिलों में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जशपुर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में मंगलवार की रात और बुधवार को दिन भर कड़ाके की ठंड महसूस की गई. उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया था. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार से ठंड बढ़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि मंडौस तूफान के असर के कारण प्रदेश में नमी और बादल छाए रहने के आसार हैं. बस्तर रायपुर और दुर्ग संभाग के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है. जिसके कारण गुरुवार की रात में ठंड कम पड़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिली पहले ODI क्रिकेट मैच की मेजबानी, रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड की होगी टक्कर
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मंडौस तूफान आगे बढ़ रहा है. पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ते हुए यह गुरुवार शाम तक और भी प्रबल होकर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो सकता है. दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी यानी उत्तर तमिलनाडु पुडुचेरी और उससे लगे दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास गुरुवार सुबह तक पहुंचने की संभावना है. प्रदेश में 9 दिसंबर को दक्षिणी भाग में आंशिक रूप से बादल रहने के साथ ही 10 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने की संभावना है. 10 दिसंबर को प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना भी बन रही है."
मौसम विभाग के मुताबिक "वर्षा का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 3 दिन में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है और बस्तर संभाग में 6 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी 10 दिसंबर तक 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है."
प्रदेश के शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 21 डिग्री न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया.