ETV Bharat / state

नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, कोकीन तस्करी केस में 7 की गिरफ्तारी

रायपुर में नशे के सामान की तस्करी करने वाले आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. कोकीन तस्करी केस में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

7 accused including drug traffickers arrested
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:33 PM IST

रायपुर: राजधानी में नशीले पदार्थों का व्यापार जोर-शोर से चल रहा है. रायपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने ड्रग्स का व्यापार करने वाले मुख्य तस्कर सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ है. जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

ड्रग तस्करी के आरोपी गिरफ्तार

रायपुर एसएसपी अजय कुमार यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत 30 सितंबर को ड्रग्स (कोकीन) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों ने पूछताछ में ड्रग्स का अवैध व्यापार करने वाले कुछ बड़े नामों का खुलासा किया था. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी. टीम ने आरोपियों से इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की. जिनमें ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़े कई नाम सामने आए.

7 accused including drug traffickers arrested
आरोपियों से सामान बरामद

पुणे में भी करते थे बिक्री

SSP ने बताया कि पुलिस की टीम ने लगातार 10 दिनों तक मामले की जांच करते हुए इस काले कारोबार से जुड़े आरोपियों की पहचान की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी इस तस्करी को अंजाम देने के लिए एक दूसरे को विशेष नाम से पुकारते थे. ड्रग्स का कारोबार सबसे पहले मिनहाज मेमन (बिलासपुर) ने शुरू किया था. कुछ दिनों पहले ही उसने अभिषेक उर्फ डेविड को अपने साथ इस कारोबार में शामिल कर लिया. दोनों इसी दौरान पुणे जाकर दो तीन बार ड्रग्स देकर, रायपुर और बिलासपुर में भी बिक्री करते थे. लेकिन पैसों के विवाद को लेकर दोनों के बीच कुछ दिनों बाद अनबन हो गई थी. इसलिए दोनों एक दूसरे से अलग कारोबार करने लगे.

कारोबार में नाइजीरियन तस्कर भी शामिल

ड्रग्स कारोबार में अभिषेक का अच्छा संपर्क बन चुका था. अलग-अलग कारोबार करने के दौरान अभिषेक अपने दूसरे साथी एलएन सोरेन के संपर्क में आया. एलएन सोरेन गोवा में रहकर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करता है. इसी दौरान वह गोवा में ड्रग्स का कारोबार करने वाले नाइजीरियन के संपर्क में आया. वह भी इस काले कारोबार से जुड़ गया.

रायपुर: धरसा विकास योजना के क्रियान्वयन की तैयारी तेज, मंत्रालय में हुई पहली बैठक

जीआरपीएफ का आरक्षक भी तस्करी में था शामिल

पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण गाईन जीआरपीएफ में आरक्षक पद पर बिलासपुर में कार्यरत है. उसने अभिषेक को ड्रग्स के लिए पैसे फाइनेंस किए थे. आरोपी लक्ष्मण गाईन की गाड़ी से गोवा से ड्रग्स लेकर आया करते थे. 27 सितंबर को भी लक्ष्मण और अभिषेक रायपुर में ड्रग्स की डील करने आए थे. पुलिस को भनक लगने पर आरोपी मौके से भाग निकले.

5 आरोपी फरार

मुख्य आरोपी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि ड्रग्स के इस कारोबार में उसके साथ मिनहाज मेमन, एलिन सोरेन, रोहित आहूजा, राकेश अरोरा, लक्ष्मण गाईन, अब्दुल अजीज जुड़े हैं. जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को बिलासपुर के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि रायपुर के पांच अन्य कारोबारी का नाम भी सामने आया है. फिलहाल वो पांचों आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस टीम को मिला 50 हजार का पुरस्कार

ड्रग्स का कारोबार करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को रायपुर पुलिस महानिरीक्षक ने 30 हजार रुपए और पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है.

रायपुर: राजधानी में नशीले पदार्थों का व्यापार जोर-शोर से चल रहा है. रायपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने ड्रग्स का व्यापार करने वाले मुख्य तस्कर सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ है. जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

ड्रग तस्करी के आरोपी गिरफ्तार

रायपुर एसएसपी अजय कुमार यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत 30 सितंबर को ड्रग्स (कोकीन) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों ने पूछताछ में ड्रग्स का अवैध व्यापार करने वाले कुछ बड़े नामों का खुलासा किया था. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी. टीम ने आरोपियों से इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की. जिनमें ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़े कई नाम सामने आए.

7 accused including drug traffickers arrested
आरोपियों से सामान बरामद

पुणे में भी करते थे बिक्री

SSP ने बताया कि पुलिस की टीम ने लगातार 10 दिनों तक मामले की जांच करते हुए इस काले कारोबार से जुड़े आरोपियों की पहचान की. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी इस तस्करी को अंजाम देने के लिए एक दूसरे को विशेष नाम से पुकारते थे. ड्रग्स का कारोबार सबसे पहले मिनहाज मेमन (बिलासपुर) ने शुरू किया था. कुछ दिनों पहले ही उसने अभिषेक उर्फ डेविड को अपने साथ इस कारोबार में शामिल कर लिया. दोनों इसी दौरान पुणे जाकर दो तीन बार ड्रग्स देकर, रायपुर और बिलासपुर में भी बिक्री करते थे. लेकिन पैसों के विवाद को लेकर दोनों के बीच कुछ दिनों बाद अनबन हो गई थी. इसलिए दोनों एक दूसरे से अलग कारोबार करने लगे.

कारोबार में नाइजीरियन तस्कर भी शामिल

ड्रग्स कारोबार में अभिषेक का अच्छा संपर्क बन चुका था. अलग-अलग कारोबार करने के दौरान अभिषेक अपने दूसरे साथी एलएन सोरेन के संपर्क में आया. एलएन सोरेन गोवा में रहकर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करता है. इसी दौरान वह गोवा में ड्रग्स का कारोबार करने वाले नाइजीरियन के संपर्क में आया. वह भी इस काले कारोबार से जुड़ गया.

रायपुर: धरसा विकास योजना के क्रियान्वयन की तैयारी तेज, मंत्रालय में हुई पहली बैठक

जीआरपीएफ का आरक्षक भी तस्करी में था शामिल

पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण गाईन जीआरपीएफ में आरक्षक पद पर बिलासपुर में कार्यरत है. उसने अभिषेक को ड्रग्स के लिए पैसे फाइनेंस किए थे. आरोपी लक्ष्मण गाईन की गाड़ी से गोवा से ड्रग्स लेकर आया करते थे. 27 सितंबर को भी लक्ष्मण और अभिषेक रायपुर में ड्रग्स की डील करने आए थे. पुलिस को भनक लगने पर आरोपी मौके से भाग निकले.

5 आरोपी फरार

मुख्य आरोपी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि ड्रग्स के इस कारोबार में उसके साथ मिनहाज मेमन, एलिन सोरेन, रोहित आहूजा, राकेश अरोरा, लक्ष्मण गाईन, अब्दुल अजीज जुड़े हैं. जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को बिलासपुर के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि रायपुर के पांच अन्य कारोबारी का नाम भी सामने आया है. फिलहाल वो पांचों आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस टीम को मिला 50 हजार का पुरस्कार

ड्रग्स का कारोबार करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को रायपुर पुलिस महानिरीक्षक ने 30 हजार रुपए और पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.