ETV Bharat / state

SECR ने छिंदवाड़ा से तिनसुकिया तक किसान रेल की शुरुआत की - nagpur railway division

नागपुर रेल मंडल ने जल्द खराब होने वाली फल और सब्जियों जैसे उत्पादों को देश के कोने-कोने तक कम भाड़े में पहुंचाने के लिए छिंदवाड़ा से पहले दो बार किसान रेल चलाई गई थी. ताकि किसानों की आय दोगुनी हो सके. अब नागपुर से दोबारा किसान रेल की शुरुआत की गई है.

farmer train from chhindwara to tinsukia
किसान ट्रेन की शुरुआत
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:59 PM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) के अंतर्गत नागपुर रेल मंडल ने छिंदवाड़ा से तिनसुकिया तक के लिए 50% छूट के साथ, 2 हजार 769 किलोमीटर तय करने वाली किसान रेल की शुरुआत की है.

पढ़ें: रायपुर नगर निगम के 6 हजार कर्मियों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

छिंदवाड़ा से शुरू हुई ट्रेन

14 जनवरी 2021 को छिंदवाड़ा से शाम 5 बजे ट्रेन को रवाना किया गया. ये किसान रेल छिंदवाड़ा से तिनसुकिया तक चली. रेलवे की ओर से चलाई गई ये ट्रेन सुगमता, कम भाड़े में लंबी दूरी तक पार्सल की ढुलाई सुनिश्चित करने में मददगार साबित हो रही है. साथ ही किसान रेल, किसानों और कारोबारियों के लिए उनके उत्पादों की अच्छी कीमत दिलाने में भी मददगार साबित होगी.

पढ़ें: दूसरी पत्नी रखने वाला TI सस्पेंड

189.78 टन पार्सल का लदान

नागपुर मंडल ने छिंदवाड़ा से 100 टन और इतवारी से 68.43 टन पार्सल ट्रेन में लोड किया था. इसके अलावा दुर्ग से 8.33 टन, रायपुर से 3.6 टन, बिलासपुर से 9.42 टन पार्सल सामान लादा गया था. इस तरह किसान रेल में नागपुर, रायपुर और बिलासपुर मंडल से कुल 189.78 टन पार्सल का लदान किया गया.

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) के अंतर्गत नागपुर रेल मंडल ने छिंदवाड़ा से तिनसुकिया तक के लिए 50% छूट के साथ, 2 हजार 769 किलोमीटर तय करने वाली किसान रेल की शुरुआत की है.

पढ़ें: रायपुर नगर निगम के 6 हजार कर्मियों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

छिंदवाड़ा से शुरू हुई ट्रेन

14 जनवरी 2021 को छिंदवाड़ा से शाम 5 बजे ट्रेन को रवाना किया गया. ये किसान रेल छिंदवाड़ा से तिनसुकिया तक चली. रेलवे की ओर से चलाई गई ये ट्रेन सुगमता, कम भाड़े में लंबी दूरी तक पार्सल की ढुलाई सुनिश्चित करने में मददगार साबित हो रही है. साथ ही किसान रेल, किसानों और कारोबारियों के लिए उनके उत्पादों की अच्छी कीमत दिलाने में भी मददगार साबित होगी.

पढ़ें: दूसरी पत्नी रखने वाला TI सस्पेंड

189.78 टन पार्सल का लदान

नागपुर मंडल ने छिंदवाड़ा से 100 टन और इतवारी से 68.43 टन पार्सल ट्रेन में लोड किया था. इसके अलावा दुर्ग से 8.33 टन, रायपुर से 3.6 टन, बिलासपुर से 9.42 टन पार्सल सामान लादा गया था. इस तरह किसान रेल में नागपुर, रायपुर और बिलासपुर मंडल से कुल 189.78 टन पार्सल का लदान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.