रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) के अंतर्गत नागपुर रेल मंडल ने छिंदवाड़ा से तिनसुकिया तक के लिए 50% छूट के साथ, 2 हजार 769 किलोमीटर तय करने वाली किसान रेल की शुरुआत की है.
पढ़ें: रायपुर नगर निगम के 6 हजार कर्मियों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
छिंदवाड़ा से शुरू हुई ट्रेन
14 जनवरी 2021 को छिंदवाड़ा से शाम 5 बजे ट्रेन को रवाना किया गया. ये किसान रेल छिंदवाड़ा से तिनसुकिया तक चली. रेलवे की ओर से चलाई गई ये ट्रेन सुगमता, कम भाड़े में लंबी दूरी तक पार्सल की ढुलाई सुनिश्चित करने में मददगार साबित हो रही है. साथ ही किसान रेल, किसानों और कारोबारियों के लिए उनके उत्पादों की अच्छी कीमत दिलाने में भी मददगार साबित होगी.
पढ़ें: दूसरी पत्नी रखने वाला TI सस्पेंड
189.78 टन पार्सल का लदान
नागपुर मंडल ने छिंदवाड़ा से 100 टन और इतवारी से 68.43 टन पार्सल ट्रेन में लोड किया था. इसके अलावा दुर्ग से 8.33 टन, रायपुर से 3.6 टन, बिलासपुर से 9.42 टन पार्सल सामान लादा गया था. इस तरह किसान रेल में नागपुर, रायपुर और बिलासपुर मंडल से कुल 189.78 टन पार्सल का लदान किया गया.