रायपुर: प्रदेश में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह के खिलाफ राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कई राज्यों में ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह के मास्टर माइंड अभिनंदन नथानी उर्फ मन्नू नथानी को उसके दो गुर्गों के साथ पंडरी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 1 साउंड मिक्सर डिवाइस सहितव 2 लाख 80 हजार कैश बरामद किया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"ऑनलाइन सट्टे का संचालन करने के संबंध में लगातार क्लू मिल रहा था. मुखबिर से सूचना मिल ने पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 करोड़ रुपए से अधिक के ट्रांजैक्शन डीटेल्स के रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आरोपियों के खिलाफ पंडरी थाना पुलिस ने जुआ एक्ट और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है." - अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी, रायपुर शहर
ऑनलाइन सट्टा एप से चल रहा था खेल: रायपुर शहर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और पंडरी पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई. इसके बाद रायपुर मोवा स्थित अशोका आयकॉन सोसाइटी के फ्लैट में पुलिस ने रेड मारी. उस दौरान मकान से अभिनंदन नथानी उर्फ मन्नू नथानी और कैलाश ठाकरे को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की. पंडरी पुलिस ने मोवा स्थित अशोका आयकॉन सोसाइटी के फ्लैट में सट्टा का संचालन करते थे. पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन सट्टा एप जेम्स 777 और लकी बुक 91डॉटकॉम और अन्य ऐप में आईडी बनाकर कई राज्यों में सट्टा चला रहे थे.
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी: आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाली मशीन साउंड मिक्सर डिवाइस भी बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों ने अपने तीसरे साथी अश्वनी शर्मा के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने उसे भी पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.