रायपुर: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगातार नगर निगम अमला काम कर रहा है. राजधानी में ही 250 सफाईकर्मी सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. साथ ही लगभग 4 हजार सफाईकर्मी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिनमें नाली सफाई के अलावा कचरा उठाने का काम और हर वार्डों में सैनिटाइजेशन और ब्लीचिंग पाउडर, चूने का छिड़काव किया जा रहा है. नगर निगम के सफाई कर्मी कोरोना वॉरियर बनकर सड़कों पर निकलकर काम कर रहे हैं.
सफाईकर्मियों का कहना है कि 'उनके लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. नगर निगम की ओर से उन्हें मास्क, ग्लब्स और बाकी सारे प्रोटक्शन के जरूरी किट दिए जा रहे हैं'
वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम जोरों पर
रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि सफाई कर्मी बड़े ही मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं. साथ ही हर वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. महापौर ने कहा कि एक ओर जहां संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में बैठे हुए हैं तो ऐसे समय में हमारे सफाई मित्र बड़े ही मुस्तैदी से राजधानी को स्वच्छ और कोरोना से बचाने के लिए काम कर रहे हैं.
सीएम से मांग
मेयर ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि कोरोना वायरस के दौरान काम कर रहे सफाई कर्मियों के इस योगदान को देखते हुए, उन्हें उचित बोनस भी मिलना चाहिए.