ETV Bharat / state

रायपुर: रेलवे स्टेशन परिसरों के साथ ही ट्रैकों को किया जा रहा सैनिटाइज - रेलवे स्टेशनों को सैनिटाइजेशन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के मद्देनजर रायपुर के रेलवे स्टेशनों को सैनिटाइज किया जा रहा है. स्टेशन परिसर के साथ ही रेलवे ट्रैकों की भी साफ-सफाई की जा रही है.

raipur railway station sanitization
रायपुर रेलवे स्टेशन को किया जा रहा सैनिटाइज
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:10 PM IST

Updated : May 31, 2020, 12:27 PM IST

रायपुर :कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रायपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का काम योजनबद्ध तरीके से किया जा रहा है. स्टेशन परिसर के सीटिंग एरिया, प्रवेश और निकास द्वार सहित फर्श की धुलाई और साफ-सफाई की जा रही है.

रायपुर रेलवे स्टेशन को किया जा रहा सैनिटाइज

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के प्रस्थान के तुरंत बाद पूरे प्लेटफार्म, आसपास के जगहों और ट्रेकों को आधुनिक मशीनों से सैनिटाइज किया जा रहा है. रेलवे ट्रेकों में फेंके गए खाली पैकेट और बोतलों सहित गंदगी की सफाई भी की जा रही है. जिससे संक्रमण का खतरा कम किया जा सके.

मिशन 'घर वापसी' के तहत रेलों का परिचालन

रेलवे प्रशासन लॉकडाउन के मद्देनजर अलग-अलग जगहों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए मिशन 'घर वापसी' के तहत ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर मजदूरों को उनके गृहराज्य पहुंचा रहा है. बिलासपुर-नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस चल रही हैं. 01 जून से हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल, हावड़ा-मुंबई-हावड़ा स्पेशल, रायगढ़- गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल, ये सभी ट्रेने रायपुर रेल मंडल में आवागमन और प्रस्थान करेगी. रायपुर स्टेशन से रोजाना चार स्पेशल श्रमिक ट्रेनों से यात्रियों का आवागमन होगा.

मजदूरों के साथ ही पहुंच रहे कई यात्री

वर्तमान में श्रमिक स्पेशल गाड़ियां गुजर रही हैं, इन रेलगाड़ियों में निशुल्क खानपान उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में मजदूर यहां पहुंच रहे हैं. इसके अलावा स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी हो रहा है जिसमें यात्रियों का आवागमन हो रहा है. वहीं अब लॉकडाउन में थोड़ी राहत मिलने के बाद बाहर फंसे हुए लोगों में खुशी है.

पढ़ें- रायपुर: मेकाहारा के नर्सिंग स्टाफ में नाराजगी, प्रबंधन पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 447 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 344 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.

रायपुर :कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर रायपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का काम योजनबद्ध तरीके से किया जा रहा है. स्टेशन परिसर के सीटिंग एरिया, प्रवेश और निकास द्वार सहित फर्श की धुलाई और साफ-सफाई की जा रही है.

रायपुर रेलवे स्टेशन को किया जा रहा सैनिटाइज

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के प्रस्थान के तुरंत बाद पूरे प्लेटफार्म, आसपास के जगहों और ट्रेकों को आधुनिक मशीनों से सैनिटाइज किया जा रहा है. रेलवे ट्रेकों में फेंके गए खाली पैकेट और बोतलों सहित गंदगी की सफाई भी की जा रही है. जिससे संक्रमण का खतरा कम किया जा सके.

मिशन 'घर वापसी' के तहत रेलों का परिचालन

रेलवे प्रशासन लॉकडाउन के मद्देनजर अलग-अलग जगहों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए मिशन 'घर वापसी' के तहत ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर मजदूरों को उनके गृहराज्य पहुंचा रहा है. बिलासपुर-नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस चल रही हैं. 01 जून से हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल, हावड़ा-मुंबई-हावड़ा स्पेशल, रायगढ़- गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी स्पेशल, ये सभी ट्रेने रायपुर रेल मंडल में आवागमन और प्रस्थान करेगी. रायपुर स्टेशन से रोजाना चार स्पेशल श्रमिक ट्रेनों से यात्रियों का आवागमन होगा.

मजदूरों के साथ ही पहुंच रहे कई यात्री

वर्तमान में श्रमिक स्पेशल गाड़ियां गुजर रही हैं, इन रेलगाड़ियों में निशुल्क खानपान उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में मजदूर यहां पहुंच रहे हैं. इसके अलावा स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी हो रहा है जिसमें यात्रियों का आवागमन हो रहा है. वहीं अब लॉकडाउन में थोड़ी राहत मिलने के बाद बाहर फंसे हुए लोगों में खुशी है.

पढ़ें- रायपुर: मेकाहारा के नर्सिंग स्टाफ में नाराजगी, प्रबंधन पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 447 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 344 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत है. मरीज रायपुर के बिरगांव का रहने वाला था और उरला फैक्ट्री में काम करता था. मृतक की उम्र 35 साल थी.

Last Updated : May 31, 2020, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.