रायपुर: लॉकडाउन के बीच शहर में ब्यूटी पार्लर और सैलून खुल गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर सैलून में आधे स्टाफ को ही ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है. इसके साथ ही संक्रमण से बचने के लिए सैलून और ब्यूटी पार्लर में डिस्पोजेबल टावेल और गाउन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं ब्यूटी पार्लर और सेलून एक्सपर्ट भी हैंड ग्लव्स और मास्क जैसे तमाम जरुरी चीजों के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
गाइडलाइन के मुताबिक ब्यूटी पार्लर और सैलून में हर सर्विस के बाद हैंड ग्लब्स को बदला जा रहा है. कस्टमर के जाने के बाद उनकी चेयर से सर्विस के दौरान काम आने वाले सामानों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. अभी शुरू हुए सैलून और ब्यूटी पार्लर में आने वाले लोगों को हेयर कट, शेविंग, कलरिंग, आइब्रो क्लीनिंग जैसी बेसिक सर्विस ही दी जा रही है.
नोट किया जा रहा फोन नंबर
प्रशासन ने ब्यूटी पार्लर और सैलून को हफ्ते में 5 दिनों के लिए खोलने की अनुमति दी है. जिसमें सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है. यहां तक कि सैलून में अल्टरनेट दिनों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. इसके अलावा ब्यूटी पार्लर और सैलून में आने वाले कस्टमर्स का फोन नंबर और पूरा पता भी नोट किया जा रहा है.
पढ़ें: SPECIAL : लॉकडाउन ने चौपट किया मोबाइल कारोबार, करीब 1500 करोड़ का नुकसान
100 करोड़ का है मार्केट
शहर में सैलून मार्केट की बात की जाए तो छोटे-बड़े मिलाकर यहां लगभग 1100 सैलून हैं और ये लगभग 100 करोड़ रुपए का मार्केट है. इसमें वुमंस ग्रूमिंग का मार्केट लगभग 60 करोड़ रुपए का और मेंस ग्रुमिंग्स का मार्केट लगभग 40 करोड़ रुपए का है.