रायपुर: सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी को दौर जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा दिए गए बयान को लेकर वे विवादों में आ गए हैं.
भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने सिंहदेव के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार के फैसले से कांग्रेस को झटका लगा है. कश्मीर भारत का मस्तक था, जो हसमे दूर था. उपासने ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनावों के दौरान निम्न स्तर की बातें की थी. अब कांग्रेस के नेता अपरिपक्वता का प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें :अनुच्छेद 370 : मंत्री सिंहदेव ने मोदी सरकार से की फैसला वापस लेने की मांग
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने बयान को लेकर अब विपक्ष के निशाने पर हैं. सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अपने 19वें वर्ष में दूसरे राज्यों में विलय का खतरा मंडरा है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और धारा 35ए को केन्द्रीय नेतृत्व ने असंवैधानिक तरीके से हटाया. यही नहीं ऐसे ही रवैया यदि भाजपा का रहा तो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ को भी दोबारा मध्यप्रदेश में शामिल करने की घोषणा केन्द्र सरकार कर देगी.