रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन हो चुका है. कलाकारों की घर वापसी भी हो रही है. लेकिन अभी भी कई देशों के कलाकार रायपुर में रुके हैं.इस दौरान वो छत्तीसगढ़ के कल्चर से वाकिफ हो रहे हैं. ऐसे ही कलाकारों का दल रशिया का है. जिन्होंने रायपुर में भ्रमण किया. रशिया से पहुंची कलाकार सोफिया से ईटीवी भारत ने बातचीत की. सोफिया ने बताया कि '' नए जगह आना ये हमारे लिए बहुत ही अलग अनुभव है. क्योंकि हमारी संस्कृति बहुत ही अलग है यह अलग ही अनुभव है जो की अच्छा है. हम रूस का लोक नृत्य करते है जो कि बहुत ही कलात्मक है और हमारे सदियों का इतिहास बताता है जो की हमारे बड़ी विरासत है.''National Tribal Dance Festival
ये भी पढ़ें- आदिवासी नृत्य महोत्सव में दिखा सबसे पुराना नृत्य
रशियन को पंसद आया छत्तीसगढ़ : रशियन कलाकार सोफिया ने कहा कि " छत्तीसगढ़ बहुत ही सदाबहार जगह है .उससे भी ज्यादा यह राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव जो यहां की विरासत है .हम यहां आए हैं हमें बहुत अच्छा लगा. यहां आकर हम लोगों को बहुत मजा आ रहा है .हमें यहां सुरक्षित महसूस हो रहा है , इन तीन दिनों में हमें स्वादिष्ट व्यंजन खाने के लिए मिले . जिसके लिए हम बहुत ही शुक्रगुज़र हैं. हमे मौका मिलेगा तो हम दोबारा छत्तीसगढ़ आना चाहेगें.''Russian liked Chhattisgarh