ETV Bharat / state

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : रशियन कलाकारों को छत्तीसगढ़ से हुआ प्यार

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:09 PM IST

National Tribal Dance Festival राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव अलग-अलग देशों के कलाकारों को छत्तीसगढ़ और यहां की संस्कृति बेहद पसंद आ रही है. विदेश से आए कलाकरों ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाई.

रशियन कलाकारों को छत्तीसगढ़ से हुआ प्यार
रशियन कलाकारों को छत्तीसगढ़ से हुआ प्यार

रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन हो चुका है. कलाकारों की घर वापसी भी हो रही है. लेकिन अभी भी कई देशों के कलाकार रायपुर में रुके हैं.इस दौरान वो छत्तीसगढ़ के कल्चर से वाकिफ हो रहे हैं. ऐसे ही कलाकारों का दल रशिया का है. जिन्होंने रायपुर में भ्रमण किया. रशिया से पहुंची कलाकार सोफिया से ईटीवी भारत ने बातचीत की. सोफिया ने बताया कि '' नए जगह आना ये हमारे लिए बहुत ही अलग अनुभव है. क्योंकि हमारी संस्कृति बहुत ही अलग है यह अलग ही अनुभव है जो की अच्छा है. हम रूस का लोक नृत्य करते है जो कि बहुत ही कलात्मक है और हमारे सदियों का इतिहास बताता है जो की हमारे बड़ी विरासत है.''National Tribal Dance Festival

रशियन कलाकारों को छत्तीसगढ़ से हुआ प्यार
सोफिया ने बताया कि ''छत्तीसगढ़ में हम लोग का स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से किया गया. यहां के लोग बहुत ही खुले विचार के लोग हैं. हम जानते हैं कि हर जगह के लोग अलग होते हैं. उनकी भावनाएं अलग होती हैं. अगर एक जैसा नृत्य भी हो तो उनकी भावना अलग होती है.यह अनुभव बहुत अच्छा लग रहा है.''

ये भी पढ़ें- आदिवासी नृत्य महोत्सव में दिखा सबसे पुराना नृत्य


रशियन को पंसद आया छत्तीसगढ़ : रशियन कलाकार सोफिया ने कहा कि " छत्तीसगढ़ बहुत ही सदाबहार जगह है .उससे भी ज्यादा यह राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव जो यहां की विरासत है .हम यहां आए हैं हमें बहुत अच्छा लगा. यहां आकर हम लोगों को बहुत मजा आ रहा है .हमें यहां सुरक्षित महसूस हो रहा है , इन तीन दिनों में हमें स्वादिष्ट व्यंजन खाने के लिए मिले . जिसके लिए हम बहुत ही शुक्रगुज़र हैं. हमे मौका मिलेगा तो हम दोबारा छत्तीसगढ़ आना चाहेगें.''Russian liked Chhattisgarh


रायपुर : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन हो चुका है. कलाकारों की घर वापसी भी हो रही है. लेकिन अभी भी कई देशों के कलाकार रायपुर में रुके हैं.इस दौरान वो छत्तीसगढ़ के कल्चर से वाकिफ हो रहे हैं. ऐसे ही कलाकारों का दल रशिया का है. जिन्होंने रायपुर में भ्रमण किया. रशिया से पहुंची कलाकार सोफिया से ईटीवी भारत ने बातचीत की. सोफिया ने बताया कि '' नए जगह आना ये हमारे लिए बहुत ही अलग अनुभव है. क्योंकि हमारी संस्कृति बहुत ही अलग है यह अलग ही अनुभव है जो की अच्छा है. हम रूस का लोक नृत्य करते है जो कि बहुत ही कलात्मक है और हमारे सदियों का इतिहास बताता है जो की हमारे बड़ी विरासत है.''National Tribal Dance Festival

रशियन कलाकारों को छत्तीसगढ़ से हुआ प्यार
सोफिया ने बताया कि ''छत्तीसगढ़ में हम लोग का स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से किया गया. यहां के लोग बहुत ही खुले विचार के लोग हैं. हम जानते हैं कि हर जगह के लोग अलग होते हैं. उनकी भावनाएं अलग होती हैं. अगर एक जैसा नृत्य भी हो तो उनकी भावना अलग होती है.यह अनुभव बहुत अच्छा लग रहा है.''

ये भी पढ़ें- आदिवासी नृत्य महोत्सव में दिखा सबसे पुराना नृत्य


रशियन को पंसद आया छत्तीसगढ़ : रशियन कलाकार सोफिया ने कहा कि " छत्तीसगढ़ बहुत ही सदाबहार जगह है .उससे भी ज्यादा यह राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव जो यहां की विरासत है .हम यहां आए हैं हमें बहुत अच्छा लगा. यहां आकर हम लोगों को बहुत मजा आ रहा है .हमें यहां सुरक्षित महसूस हो रहा है , इन तीन दिनों में हमें स्वादिष्ट व्यंजन खाने के लिए मिले . जिसके लिए हम बहुत ही शुक्रगुज़र हैं. हमे मौका मिलेगा तो हम दोबारा छत्तीसगढ़ आना चाहेगें.''Russian liked Chhattisgarh


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.