ETV Bharat / state

Ruckus in Chhattisgarh assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, विधायकों को रोके जाने का आरोप - opposition created ruckus

Chhattisgarh assembly budget session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ. प्रश्नकाल के बीच विपक्ष ने आरोप लगाया कि विधायकों को विधानसभा आने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस उन्हें रोक रही है. जिस वजह से हमारे कई विधायक सदन नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं विपक्ष के इन आरोपों पर सत्तापक्ष ने कहा कि ऐसी कहीं कोई बात नहीं है. सभी विधायकों को विधानसभा आने दिया जा रहा है,कहीं पर भी उन्हें रोका नहीं जा रहा है.

Etv Bharat
विधानसभा में विपक्ष ने किया हंगामा
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 1:56 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 12:11 PM IST

रायपुर : इस मामले को लेकर काफी देर तक सदन में हंगामा होता रहा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री से विधायकों के विधानसभा तक पहुंचने की व्यवस्था बनाने के लिए कहा. संसदीय कार्य मंत्री ने इसके लिए आश्वासन दिया. बावजूद इसके रह-रहकर विपक्ष के विधायक इस मामले को सदन में उठाते रहे और बीच-बीच में हंगामा होता रहा.

विपक्ष ने की शिकायत : विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के विधायक ने पुलिस प्रशासन पर विधायकों को विधानसभा आने से रोके जाने का आरोप लगाया. बसपा विधायक इंदु बंजारे और विधायक धरमजीत सिंह ने रोके जाने की शिकायत की. जिस पर गृहमंत्री ने कहा कि '' किसी भी विधायक को विधानसभा आने से नहीं रोका जा रहा है.'' इस बात पर बीजेपी विधायक रंजना साहू और कांग्रेसी विधायक शकुंतला साहू के बीच तीखी बहस हुई.

विधानसभा अध्यक्ष ने भी गृहमंत्री को दिए निर्देश : इस बीच भी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसी विधायक को विधानसभा आने से नहीं रोका जा रहा है. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने ताम्रध्वज साहू से कहा कि ''अधिकारियों से कहिए कि विधायकों को ना रोका जाए. किसी विधायक विधानसभा आने से रोका नहीं जा सकता.''

ये भी पढ़ें- बीजेपी का विधानसभा घेराव, पुलिस प्रशासन अलर्ट

क्यों लग रहे हैं आरोप : बता दें कि भाजपा ने प्रधानमंत्री आवास मामले को लेकर विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. जिसके मद्देनजकर विधानसभा के चारों ओर बैरिकेड लगाकर सड़क ब्लॉक कर दी गई है. विधायकों के विधानसभा जाने के लिए रूट निर्धारित किया गया है. उसी निर्धारित रूट से विधायकों को विधानसभा पहुंचना है .लेकिन इस बीच कई जगहों पर विधायकों ने पुलिस प्रशासन के द्वारा रोके जाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ.

रायपुर : इस मामले को लेकर काफी देर तक सदन में हंगामा होता रहा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री से विधायकों के विधानसभा तक पहुंचने की व्यवस्था बनाने के लिए कहा. संसदीय कार्य मंत्री ने इसके लिए आश्वासन दिया. बावजूद इसके रह-रहकर विपक्ष के विधायक इस मामले को सदन में उठाते रहे और बीच-बीच में हंगामा होता रहा.

विपक्ष ने की शिकायत : विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के विधायक ने पुलिस प्रशासन पर विधायकों को विधानसभा आने से रोके जाने का आरोप लगाया. बसपा विधायक इंदु बंजारे और विधायक धरमजीत सिंह ने रोके जाने की शिकायत की. जिस पर गृहमंत्री ने कहा कि '' किसी भी विधायक को विधानसभा आने से नहीं रोका जा रहा है.'' इस बात पर बीजेपी विधायक रंजना साहू और कांग्रेसी विधायक शकुंतला साहू के बीच तीखी बहस हुई.

विधानसभा अध्यक्ष ने भी गृहमंत्री को दिए निर्देश : इस बीच भी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसी विधायक को विधानसभा आने से नहीं रोका जा रहा है. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने ताम्रध्वज साहू से कहा कि ''अधिकारियों से कहिए कि विधायकों को ना रोका जाए. किसी विधायक विधानसभा आने से रोका नहीं जा सकता.''

ये भी पढ़ें- बीजेपी का विधानसभा घेराव, पुलिस प्रशासन अलर्ट

क्यों लग रहे हैं आरोप : बता दें कि भाजपा ने प्रधानमंत्री आवास मामले को लेकर विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. जिसके मद्देनजकर विधानसभा के चारों ओर बैरिकेड लगाकर सड़क ब्लॉक कर दी गई है. विधायकों के विधानसभा जाने के लिए रूट निर्धारित किया गया है. उसी निर्धारित रूट से विधायकों को विधानसभा पहुंचना है .लेकिन इस बीच कई जगहों पर विधायकों ने पुलिस प्रशासन के द्वारा रोके जाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ.

Last Updated : Mar 16, 2023, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.