इस दौरान मंच पर लगे बैनर-पोस्टर भी कार्यकर्ताओं ने फाड़ दिए और कार्यक्रम में बाहर के कलाकारों को बुलाए जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का भी आरोप लगाया. मौके पर मौजूद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिसासत में लिया है.
पुलिस ने हिरासत में लिया
बता दें कि, पुलिस की टीम जब कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने पहुंची तो उन्होंने वहां भी हंगामा किया. हिरासत में लिए जाने से नाराज कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. मामला शांत होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में दोबारा कार्यक्रम शुरू किया गया.