रायपुरः पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगले के सामने धरना दे रहे एक आरटीआई कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुणाल शुक्ला को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा कि है कि आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला बंगला खाली कराए जाने को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगला के सामने धरना दे रहा था. आरटीआई कार्यकर्ता का कहना है कि उक्त बंगला 5 महीने पूर्व मंत्री रुद्रगुरु को आवंटित होने के बाद भी पूर्व मंत्री बंगला खाली नहीं कर रहे हैं.
सिविल लाइन पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि मंत्री रुद्रगुरु ने शुक्ला को पहचानने से भी इंकार किया और कहा कि वे इस प्रदर्शन का समर्थन नहीं करते.