ETV Bharat / state

ब्रिटेन से रायपुर लौटे 4 लोगों के मोबाइल बंद, मचा हड़कंप - raipur NEWS

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने लोगों में दहशत फैला दी है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.ब्रिटेन से लौटने वाले लोगों का टेस्ट कराया जा रहा हैं.

Risk of corona strain 2 increased in Chhattisgarh
प्रदेश में बढ़ा कोरोना स्ट्रेन 2 का खतरा
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Dec 27, 2020, 10:41 AM IST

रायपुर: ब्रिटेन में कोरोनावायरस की नई स्ट्रेन ने छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. शुक्रवार को 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से लौटने वाले दुर्ग निवासी तीन लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें भिलाई के ही कोविड-19 अस्पताल में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों से अलग रखा गया है. इसके अलावा ब्रिटेन से लौटे बिलासपुर के एक मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. 9 दिसंबर से पहले एक अन्य भिलाई के ही व्यक्ति की पहचान हुई है जिसका एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेट करके आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. हालांकि ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये सभी नए स्ट्रेन से प्रभावित है या नहीं.

Risk of corona strain 2 increased in Chhattisgarh
प्रदेश में बढ़ा कोरोना स्ट्रेन 2 का खतरा

ब्रिटेन से लौटे राजधानी रायपुर के एक ही परिवार के चार सदस्यों से संपर्क अभी तक नहीं हो पा रहा है. ये लोग कटोरा तालाब के रहने वाले हैं और 15 दिन के अंदर ही ब्रिटेन से लौटे हैं उनके कांटेक्ट नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं.

नए स्ट्रेन की पुष्टि पुणे से

इंग्लैंड से लौटने वाले जो भी व्यक्ति संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनके सैंपल जांच के लिए पुणे की लैब में भेजे जा रहे है. जहां से नए कोरोना वायरस के स्ट्रेन की पुष्टि की जाएगी. प्रदेश में फिलहाल ये सुविधा नहीं है.

ब्रिटेन से लौटने वालों के लिए सरकार की गाइडलाइन

25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन से लौटने वाले व्यक्ति का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाएं.

पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में ही अलग वार्ड में रखा जाएगा.

ब्रिटेन से लौटे पॉजिटिव व्यक्ति को होम आइसोलेशन की अनुमति न दी जाए.

एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आए लोगों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग हो.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

छत्तीसगढ़ लौटे 100 से ज्यादा लोग

प्रदेश में 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच प्रदेश के लगभग 100 से ज्यादा लोग यूके से यात्रा करके लौटे हैं. राजधानी समेत बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, जांजगीर चांपा, कोरबा, गुंडरदेही जैसे इलाकों के लोग हैं. ये सभी दिल्ली के जरिए राजधानी और अन्य शहरों तक पहुंचे हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन के संभावित खतरे के बीच ब्रिटेन से सर्वाधिक 40 यात्री रायपुर लौटे हैं.वहीं कोरोना के मामले में दुर्ग दूसरे नंबर पर है. जहां 34 यात्री लौटे हैं. दुर्ग के सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आ गई हैं.दोनों लोग जंहा से आए हैं वहां उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं 25 नवंबर को लंदन से सरगुजा आई महिला का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है.स्वास्थ्य विभाग लगातार 28 दिनों से महिला की निगरानी भी कर रहा था.

  • रायपुर- 35 से ज्यादा
  • दुर्ग-भिलाई- 30 से ज्यादा
  • जांजगीर चांपा - 6 से ज्यादा
  • बिलासपुर - 4 से ज्यादा
  • राजनांदगांव -3
  • कोरिया-2

रायपुर: ब्रिटेन में कोरोनावायरस की नई स्ट्रेन ने छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. शुक्रवार को 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से लौटने वाले दुर्ग निवासी तीन लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इन्हें भिलाई के ही कोविड-19 अस्पताल में ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों से अलग रखा गया है. इसके अलावा ब्रिटेन से लौटे बिलासपुर के एक मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. 9 दिसंबर से पहले एक अन्य भिलाई के ही व्यक्ति की पहचान हुई है जिसका एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेट करके आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. हालांकि ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये सभी नए स्ट्रेन से प्रभावित है या नहीं.

Risk of corona strain 2 increased in Chhattisgarh
प्रदेश में बढ़ा कोरोना स्ट्रेन 2 का खतरा

ब्रिटेन से लौटे राजधानी रायपुर के एक ही परिवार के चार सदस्यों से संपर्क अभी तक नहीं हो पा रहा है. ये लोग कटोरा तालाब के रहने वाले हैं और 15 दिन के अंदर ही ब्रिटेन से लौटे हैं उनके कांटेक्ट नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं.

नए स्ट्रेन की पुष्टि पुणे से

इंग्लैंड से लौटने वाले जो भी व्यक्ति संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनके सैंपल जांच के लिए पुणे की लैब में भेजे जा रहे है. जहां से नए कोरोना वायरस के स्ट्रेन की पुष्टि की जाएगी. प्रदेश में फिलहाल ये सुविधा नहीं है.

ब्रिटेन से लौटने वालों के लिए सरकार की गाइडलाइन

25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन से लौटने वाले व्यक्ति का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाएं.

पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में ही अलग वार्ड में रखा जाएगा.

ब्रिटेन से लौटे पॉजिटिव व्यक्ति को होम आइसोलेशन की अनुमति न दी जाए.

एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आए लोगों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग हो.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

छत्तीसगढ़ लौटे 100 से ज्यादा लोग

प्रदेश में 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच प्रदेश के लगभग 100 से ज्यादा लोग यूके से यात्रा करके लौटे हैं. राजधानी समेत बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, जांजगीर चांपा, कोरबा, गुंडरदेही जैसे इलाकों के लोग हैं. ये सभी दिल्ली के जरिए राजधानी और अन्य शहरों तक पहुंचे हैं. कोरोना के नए स्ट्रेन के संभावित खतरे के बीच ब्रिटेन से सर्वाधिक 40 यात्री रायपुर लौटे हैं.वहीं कोरोना के मामले में दुर्ग दूसरे नंबर पर है. जहां 34 यात्री लौटे हैं. दुर्ग के सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आ गई हैं.दोनों लोग जंहा से आए हैं वहां उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं 25 नवंबर को लंदन से सरगुजा आई महिला का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है.स्वास्थ्य विभाग लगातार 28 दिनों से महिला की निगरानी भी कर रहा था.

  • रायपुर- 35 से ज्यादा
  • दुर्ग-भिलाई- 30 से ज्यादा
  • जांजगीर चांपा - 6 से ज्यादा
  • बिलासपुर - 4 से ज्यादा
  • राजनांदगांव -3
  • कोरिया-2
Last Updated : Dec 27, 2020, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.