रायपुर: नगर निगम की लापरवाही से शहर के ज्यादातर सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा नजर आ रहा है. इससे राजधानी रायपुर की सड़कों पर चलना कठिन हो गया है. एक स्मार्ट सिटी के रूप में डेवलप हो रही रायपुर की सड़कें इन मवेशियों के चलते ग्रामीण सड़कों की तरह नजर आ रही हैं. खासतौर पर रायपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां पुराने मोहल्ले और गलियों का जाल बिछा हुआ है.
इन इलाकों में लोग अपने मवेशियों को लापरवाहीपूर्वक छोड़ देते हैं. इसके चलते सड़क हादसे का खतरा बना रहता है. स्थनीय लोगों ने कहा कि उन्होंने इन मवेशियों के संबंध में कई बार शिकायत नगर निगम के अधिकारियों और पार्षदों से की है. बावजूद इसके इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.