रायपुर: छत्तीसगढ़ की रेणुका सिंह को जनजाति मामलों का केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद प्रदेश बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता खुश हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में छत्तीसगढ़ से केंद्रीय मंत्री बनाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल दिखा. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल से महिला नेत्री रेणुका सिंह को मंत्री बनाकर केंद्रीय आलाकमान ने महिला सशक्तिकरण का सम्मान किया है.
बता दें कि, आदिवासी और जनजाति समुदाय के मुद्दों को लेकर रेणुका सिंह को जिम्मेदारी दी गई है. छत्तीसगढ़ से राज्य में सरकार जाने के बाद लोकसभा चुनाव 2019 में इतनी बड़ी जीत की संभावना बीजेपी को नहीं थी, लेकिन प्रदेश के 11 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.