रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर जोरदार हमला बोला है.
मंत्री ने कहा कि रमन सिंह ने अपने कार्यकाल में आबकारी का राजस्व 10 गुना बढ़ाया है. इन प्रयासों के लिए रमन सिंह को पद्म पुरस्कार मिलना चाहिए. चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब पर रमन सिंह को बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. जिस समय भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ में सरकार बनी, आबकारी से छत्तीसगढ़ सरकार को लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ की आमदनी होती थी.
शराब की होम डिलीवरी से लोग नाराज, कहा- दवा, वैक्सीन और राशन की चिंता करनी थी
10 गुना हुई वृद्धि
उन्होंने कहा कि रमन सिंह के ही कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में शराब की नदियां बहा करती थी. उनके भगीरथ प्रयास से छत्तीसगढ़ में आबकारी आमदनी लगभग साढ़े चार हजार करोड़ हो गई थी. लगभग 10 गुना वृद्धि शराब की आमदनी और खर्च में हुई है.
आरोप प्रत्यारोप का दौर
रविंद्र चौबे ने कहा कि मैं चाहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदेव साय रमन सिंह के भागीरथ प्रयास के लिए रमन सिंह का नाम पद्म पुरस्कारों के लिए केंद्र की सरकार को भेजे. इससे पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि लाइन में खड़ा कोई भी व्यक्ति यदि कोरोना पॉजिटिव हुआ, या कोई अप्रिय घटना हुई, तो उसके लिए जिम्मेदार प्रदेश की कांग्रेस सरकार होगी. प्रदेशवासियों को शराब नहीं इलाज और वैक्सीन चाहिए. उसकी व्यवस्था कीजिए.